20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल : पर्यावरण बचायेंगे स्टूडेंट्स

5 जून को वर्ल्ड इन्वायरमेंट डे पर होगा प्रोग्राम आसनसोल : ‘पर्यावरण हमारी जिम्मेवारी है. हम शपथ लेते हैं कि पर्यावरण को बचा कर मानव को बचायेंगे. हमें जीने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. अगर ऑक्सीजन नहीं होगा तो हम सांस नहीं ले पायेंगे और हमारा इकोसिस्टम खराब हो जायेगा. हमें अपने इको […]

5 जून को वर्ल्ड इन्वायरमेंट डे पर होगा प्रोग्राम

आसनसोल : ‘पर्यावरण हमारी जिम्मेवारी है. हम शपथ लेते हैं कि पर्यावरण को बचा कर मानव को बचायेंगे. हमें जीने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. अगर ऑक्सीजन नहीं होगा तो हम सांस नहीं ले पायेंगे और हमारा इकोसिस्टम खराब हो जायेगा. हमें अपने इको सिस्टम को बनाये रखना है.’-

कुछ इस तरह ह्यूमन विंग को बचा कर पर्यावरण को बचाने का शपथ देश भर के स्टूडेंट्स एक साथ लेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन सीबीएसइ के सभी स्कूलों में पांच जून को वर्ल्ड इन्वायरमेंट डे पर किया जायेगा. बोर्ड की ओर से इसकी सूचना तमाम स्कूलों को भेज दी गयी है.

सूचना के तहत स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल अधिक-से-अधिक स्टूडेंट्स को इसमें शामिल करें. गर्मी की छुट्टी होने की वजह से इसके लिए ऑनलाइन शपथ लेने का भी निर्देश स्टूडेंट्स को दिया जाये.

इस कार्यक्रम का आयोजन सभी स्कूलों में किया जाना है. इसमें क्लास वन से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को शामिल किया जाना है. शपथ ग्रहण के साथ-साथ सभी क्लास के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाना है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी इंट्री करवानी होगी. स्टूडेंट को अपने फोटोग्राफ के साथ वीडियो सीबीएसइ के पास भेजना होगा. इसके लिए सीबीएसइ ने 15 जुलाई तक का समय दिया है. स्टूडेंट्स को अपनी रिपोर्ट 500 शब्दों में स्कूल का नाम, स्कूल का एफिलिएशन नंबर, मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी, क्लास आदि के साथ भेजना है.

सूत्रों के अनुसार सीबीएसइ की ओर से हर साल वल्र्ड इन्वायरमेंट डे पर इसका आयोजन किया जाता है. लेकिन पहली बार शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पर्यावरण के प्रति स्टूडेंट्स संवेदनशील हों, इसके लिए बोर्ड की ओर से यह प्रयास किया गया है. हर स्कूल को इसमें शामिल होना चाहिए. सहोदया के स्तर से भी तमाम स्कूलों को जानकारी दी जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel