Advertisement
भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई, टीएमसी पर आरोप
रानीगंज : निमचा फांड़ी अंतर्गत अमृतनगर कोलियरी तीन नंबर क्षेत्र निवासी व भाजपा कर्मी श्रीचंद्र हरिजन की पिटाई कर दी गयी. इस संबंध में रानीगंज थाने में स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता बबलू अंसारी तथा शमीम अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भाजपा जिला सचिव सभापति सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को केंद्रीय […]
रानीगंज : निमचा फांड़ी अंतर्गत अमृतनगर कोलियरी तीन नंबर क्षेत्र निवासी व भाजपा कर्मी श्रीचंद्र हरिजन की पिटाई कर दी गयी. इस संबंध में रानीगंज थाने में स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता बबलू अंसारी तथा शमीम अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
भाजपा जिला सचिव सभापति सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को केंद्रीय राज्यममंत्री बाबुल सुप्रियो के आगमन पर श्रीचंद्र हरिजन पार्टी का झंडा लेकर उनकी स्वागत में गया था. इससे नाराज होकर टीएमसी कर्मियों ने बेवजह उसकी पिटाई कर दी.
इससे पूर्व भी कई बार स्थानीय टीएमसी कर्मी भाजपा कर्मियों को बेवजह झुठा केस में फंसा चुके हैं. अमृत नगर कोलियरी आंचलिक टीएमसी सचिव मोहम्मद शाबीर ने बताया कि श्रीचंद्र शराब के नशे में अमृतनगर कोलियरी तीन नंबर क्षेत्र निवासी महिला के साथ छेड़खानी की. इसका विरोध उसके भाईयों ने किया. इस घटना से टीएमसी का कोई सरोकार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement