19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छंटनी के खिलाफ प्रदर्शन

आसनसोल : मुर्गासोल स्थित मालती मंगल प्लाजा के समीप स्थित इएमटीआइसीआइ इंजीनियरिंग लिमिटेड कर्मी पीसी गोराई को काम से निकाले जाने के विरोध में तृणमूल असंगठित श्रमिक यूनियन के समर्थकों ने बुधवार को काम बंद कर कारखाना के समीप प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. यूनियन नेता अमर सिंह, विप्लव मंडल, निशिकांत आचार्या, महेश्वर मंडल, समीर […]

आसनसोल : मुर्गासोल स्थित मालती मंगल प्लाजा के समीप स्थित इएमटीआइसीआइ इंजीनियरिंग लिमिटेड कर्मी पीसी गोराई को काम से निकाले जाने के विरोध में तृणमूल असंगठित श्रमिक यूनियन के समर्थकों ने बुधवार को काम बंद कर कारखाना के समीप प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. यूनियन नेता अमर सिंह, विप्लव मंडल, निशिकांत आचार्या, महेश्वर मंडल, समीर बाउरी आदि उपस्थित थे.
श्रमिकों का नेतृत्व कर रहे श्री सिंह ने बताया कि बीते 31 मार्च की शाम कारखाने के कर्मी पीसी गोराई को कार्यालय में बुला कर एक कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराया गया और उसके बाद उन्हें एक अप्रैल से काम पर आने से मना कर दिया गया. श्री गोराई वर्ष 89 से यहां चपरासी का काम कर रहे हैं.
अचानक उन्हें बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के कंपनी से निकाला जाना पूरी तरह से गलत है. इस उम्र में अब वह कहां काम खोजेंगे और कौन उनको काम देगा? उन्होंने कहा कि यदि श्री गोराई काम करने में असमर्थ हैं तो उनके स्थान पर उनके बेटे को नियोजित किया जाये. जब तक इस मुद्दे पर निर्णय नहीं होती है धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. कारखाना के शाखा प्रमुख मनीष सिंह का कहना है कि कंपनी नियम अनुसार कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसके साथ ही श्री गोराई काम करने में भी असमर्थ साबित हो रहे हैं. इसलिए उन्हें काम से हटाया गया है.
उनके आश्रित पुत्र को नियोजित करने के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है.इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं है, उनका कहना है कि अभी ज्वाइन कराया जाये, जो मुश्किल है. ज्वाइनिंग के कुछ नियम है, उसके अनुसार ही काम होता है. उन्होंने कार्यबंदी को पूरी तरह के गलत बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें