22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटा केबल, फोन व इंटरनेट ठप

आसनसोल : पुलिस लाइन व सेनेरेले रोड में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का केबल कट जाने से मंगलवार की सुबह से अपकार गार्डेन समेत शहर के कई क्षेत्रों में दूरभाष व इंटरनेट सेवा ठप है. व्यवसायिक प्रतिष्ठान, साइबर कैफे व आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. विभागीय अधिकारियों के फोन या तो बंद है […]

आसनसोल : पुलिस लाइन व सेनेरेले रोड में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का केबल कट जाने से मंगलवार की सुबह से अपकार गार्डेन समेत शहर के कई क्षेत्रों में दूरभाष व इंटरनेट सेवा ठप है.
व्यवसायिक प्रतिष्ठान, साइबर कैफे व आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. विभागीय अधिकारियों के फोन या तो बंद है या फिर संपर्क नहीं हो पा रहा है. अपकार गार्डेन इस्ट-वेस्ट, कल्याणपुर, हाउसिंग, टाउनशिप इलाका में सुबह से ही दूरभाष सेवा ठप है. उपभोक्ताओं ने कहा कि बीएसएनएल में यह समस्या अक्सरहां हो रही है. साइबर कैफे संचालकों ने कहा कि बांग्लानव वर्ष पर इंटरनेट सेवा बंद होने से काफी नुकसान हो रहा है.
हर कोई ऐसे अवसरों पर अपने रिश्तेदार व परिचितों को बधाई संदेश देता हैं. व्यवसायिक संस्थानों के संचालकों का कहना है कि वर्तमान समय में हर कोई किसी न किसी तरह से नेट से जुड़ा है. सारा दिन नेट और बेस फोन का लाइन कटा रहने से काफी परेशानी हुई. पुलिस लाइन के समीप केबल जोड़ने का काम कर रहे बीएसएनएल कर्मियों का कहना है कि जब से रोड निर्माण का काम शुरू हुआ है, तब से आये दिन कहीं न कहीं का केबल कट जाता है. रोड बना रहे मजदूर सड़क की खुदाई करते समय ध्यान नहीं देते हैं, जिससे केबल कट जाता है और परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें