ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम ने इलाकों का लिया जायजा आसनसोल. खरना के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया. पहला अर्घ्य सोमवार शाम को होगा. व्रती इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जिसे लेकर घाटों पर अंतिम तैयारी पूरी की जा रही है. हर घाट पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, इसके बाद भी सोमवार सुबह को फाइनल टच दिया जायेगा. रविवार को विभिन्न घाटों पर अधिकारियों का दौरा जारी रहा. आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने कुल्टी इलाके में डिशेरगढ़, बराकर, बाबाजी और नालीपाड़ा इलाके के घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ आसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, स्थानीय बोरो चेयरमैन चैतन्य माजी, कुल्टी थाना के प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. घाटों के पूरे कार्य का जायजा लिया गया, जहां कमी दिखी वहां उसे ठीक करने को कहा गया. छठव्रतियों के घाट तक जाने वाले सभी सड़कों की सफाई की जा रही है, इन सड़कों पर सोमवार को पानी का छिड़काव भी किया जायेगा. बाजारों में उमड़ी भीड़, सोमवार दोपहर तक चलेगी खरीदारी शिल्पांचल के सभी बाजारों में रविवार को भारी भीड़ जुटी, छठ पूजन के सामानों ईंख, केला, नारियल, सेव, नारंगी, गागल, हल्दी, आदी, मूली, सुथनी, अरुई, आंवला आदि से पूरा बाजार पता रहा. हर तरफ सिर्फ छठ पूजन के सामानों की ही बिक्री रही. फल व्यापारी रामचरण सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर तक बाजारों में यह भीड़ रहेगी. दोपहर 12 बजे के बाद से बाजार खाली होने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

