आसनसोल : आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान के पद के चुनाव को लेकर शनिवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. सनद रहे कि शनिवार आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के पद के निर्वाचन लिए कुलदीप सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह बग्गा, अमरजीत सिंह बरारा ने नामांकन भरा है. आगामी 23 फरवरी को चुनाव होगा. उसी दिन नतीजा आने की संभावना है.
आसनसोल में सिख समुदाय के कुल 758 वोटर हैं. चुनाव के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिनमें अनिल सिंह गंभीर, गुरमीत सिंह, राजेंद्र सिंह सलूजा, राजकुमार सिंह खुन्दा, गुरदीप सिंह छाबड़ा, इकबाल सिंह मागो आदि की निगरानी में आसनसोल गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव होगा. इस चुनाव को लेकर आसनसोल सिख समाज में सरगर्मी तेज हो गई है.