कुल्टी की 225 करोड़ रुपये की जल परियोजना का रिमोट दबाकर किया उद्घाटन
Advertisement
जनता की समस्याओं का जल्द करें निबटारा
कुल्टी की 225 करोड़ रुपये की जल परियोजना का रिमोट दबाकर किया उद्घाटन स्वास्थ्य साथी कार्ड को मान्यता नहीं देने वाले प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेंस होगा रद्द ट्रेड यूनियन को लेकर प्रभात चटर्जी को लगायी फटकार आसनसोल की छह बड़ी परियोजनाओं को 15 अप्रैल से पहले पूरा करने का दिया निर्देश दुर्गापुर : दुर्गापुर के […]
स्वास्थ्य साथी कार्ड को मान्यता नहीं देने वाले प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेंस होगा रद्द
ट्रेड यूनियन को लेकर प्रभात चटर्जी को लगायी फटकार
आसनसोल की छह बड़ी परियोजनाओं को 15 अप्रैल से पहले पूरा करने का दिया निर्देश
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में गुरुवार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रशासनिक बैठक की गयी. जहां मुख्यमंत्री ने जनता से जुड़ी हर समस्या को जल्द समाधान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक चित्तरंजन, आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, उखड़ा, दुर्गापुर इलाकों से कई व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने इलाकों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. जिसे सुन मुख्यमंत्री ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री ने कुल्टी की 225 करोड़ रुपये की लागत से बनी जल परियोजना का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया एवं आसनसोल के हर घर में पाइपलाइन बिछाने का निर्देश दिया एवं आसनसोल में छह बड़े प्रोजेक्ट को 15 अप्रैल के पहले पूरा करने का जिला शासक को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि आसनसोल इलाके में रहने वाले लोगों की पेयजल की समस्या बरसों पुरानी है.
क्षेत्र में पेयजल की सुविधा बहाल करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है, इस्टर्न कोलफील्ड एवं रेलवे की ओर से सहयोग नहीं मिलने के बावजूद भी जल की समस्या से जूझ रहा आसनसोल में जल्द ही तालाब, पोखरो के जरिये जलाधार बनाया जाएगा. जिससे आसनसोलवासियों की जल की समस्या दूर होगी. रानीगंज कोयलांचल क्षेत्र में भू धंसान से पीड़ित नागरिकों को 30 हजार आवासों में 12 हजार आवासों का निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो गया है. बाकी 18 हजार आवासों का जल्द निर्माण करने को कहा गया.
आवासों के निर्माण के लिए इसीएल द्वारा जमीन उपलब्ध करने में आ रही समस्या से मेयर जितेंद्र तिवारी ने अवगत कराया, जिसे सुन मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जल्द समाधान करने की बात कहीं.
अंडाल हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने अंडाल से दमदम तक नाइट हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा एवं अंडाल से रात्रि स्पीड बस सेवा विभिन्न जिलों के लिए शुरू करने का निर्देश दिया. 12 सौ एकड़ जमीन बीएपीएल के पास है. 600 एकड़ जमीन पर हवाई अड्डा है.
जबकि 600 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल हब बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई, बेंगलुरु, दिल्ली के लिए हवाई सफर उपलब्ध है. कुछ दिनों के बाद यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय बन जाएगा. सौ दिन रोजगार गारंटी योजना के तहत कोयलांचल क्षेत्र में तालाब की कटाई पर विशेष जोर देना होगा. काकसां इलाके में आदिवासी लोगों को प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं उनके हाथों द्वारा बनायी गयी चीजों को बाजार में लाने को कहा गया. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी प्रकार से कोई धर्मांतरण नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि इस मामले पर नजर रखें.
उन्होंने कहा कि कुछ अस्पतालों के खिलाफ उनके पास शिकायत आयी है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड के तहत उन्हें सुविधा नहीं मिल रही है. सरकार इलाज का पूरा खर्च देती है. मुफ्त में कोई अस्पताल परिसेवा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अस्पताल स्वस्थ्य साथी कार्ड पर इलाज नहीं करता है तो मरीज नजदीक थाना में जाकर मामला दर्ज करायें. आरोप साबित होने पर उस अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है, उन्हें सात दिन के भीतर इसे मुहैया करायें. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में बहुत जल्द आईएएस आईपीएस का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा.
आर्थिक विकास के लिए व्यवसायी संगठनों को पॉल्ट्री फार्म खोलने में सरकार सहयोग करेगी. उन्होंने विभिन्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने की बात कहीं. बैठक में दुर्गापुर नगर निगम के एमएमआईसी प्रभात चटर्जी को फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप के खिलाफ अनेक शिकायत मिली है. ट्रेड यूनियन की जिम्मेवारी विधायक विश्वनाथ पाड़ियल को दी गयी है. दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्थी से मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले प्रशासनिक बैठक में व्यवसायियों के ट्रेड लाइसेंस के मामले में बैठक कर निपटारा करने के बावजूद भी निपटारा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि अपने व्यवहार में सुधार कर जनता के साथ मिलकर काम करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement