27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायरमेंट के बाद भी राशि नहीं मिलने का आरोप

इसीएल के निदेशक कार्मिक ने कहा कि हमें अभी तक नहीं मिली है कोई शिकायत सांकतोड़िया : कोलकर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सीएमपीएफ राशि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है. पर पिछले कुछ अरसे से रिटायर होने वाले कर्मियों को राशि नहीं मिल रही है. विभाग ने ऑनलाइन सीधे बैंक में राशि भेजने […]

इसीएल के निदेशक कार्मिक ने कहा कि हमें अभी तक नहीं मिली है कोई शिकायत

सांकतोड़िया : कोलकर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सीएमपीएफ राशि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है. पर पिछले कुछ अरसे से रिटायर होने वाले कर्मियों को राशि नहीं मिल रही है. विभाग ने ऑनलाइन सीधे बैंक में राशि भेजने का नियम बनाया है लेकिन दुर्भाग्य से कर्मियों को रिटायरमेंट के बाद सीएमपीएफ राशि के लिए कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. इससे रिटायर कर्मियों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मियों को सीएमपीएफ समेत अन्य मदों की राशि का भुगतान करने का नियम इसीएल प्रबंधन ने बनाया था और इसके लिए पहले ही सभी मदों की गणना कर चेक तैयार कर लिया जाता था. सेवानिवृत्ति के दिन आयोजित विदाई समारोह में प्रबंधन चेक प्रदान करता था. इसी तरह कोयला खान भविष्य निधि सीएमपीएफ राशि का भुगतान कर दिया जाता है. पिछले कई साल सेवानिवृत्त तिथि के दिन कर्मियों को सीएमपीएफ का चेक प्रदान किया जा रहा था. पर पिछले कुछ माह से कर्मियों को चेक नहीं दिया जा रहा है.
इस मामले में इसीएल के निदेशक कार्मिक विनय रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऑनलाइन किए जाने के बाद सीएमपीएफ की राशि सेवानिवृत्त कर्मियों के खाते में सीधे भेज दी जाती है. चार से पांच दिनों के अंदर सेवानिवृत्त कर्मियों के खाते में पैसा चला जाता है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है कि किसी के खाते में पैसा नहीं आया है. हां, अगर किसी तरह का कोई डिस्प्यूट होगा तभी उस कर्मी के पैसा का भुगतान नहीं हो पाया है.
पैसा का भुगतान तभी होगा जब कर्मी सारे कागजात सुधार कर देंगे. इधर सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का कहना है कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मी के खाते में राशि जमा नहीं हो रही है. इस संबंध में कोयला मजदूर सभा एचएमएस के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य शिवकांत पांडेय ने सीएमपीएफ के क्षेत्रीय आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का प्रपोजल सेवानिवृत्त होने की तिथि से एक माह पहले सीएमपीएफ कार्यालय भेज दिया जाता है ताकि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्त तिथि को सीएमपीएफ की राशि का भुगतान हो सके.
लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सिर्फ सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को सीएमपीएफ की कितनी राशि बनी है, उसकी जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सीएमपीएफ राशि का भुगतान कर दिया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें