जिला शासक ने गठित की 6 सदस्यीय कमिटी
Advertisement
यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाएं दर्ज करा सकती हैं शिकायत
जिला शासक ने गठित की 6 सदस्यीय कमिटी कमिटी की चेयरमैन बनीं डॉ सबारा हीना रानीगंज : पश्चिम बर्दवान जिला में यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाएं अब अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. जिला शासक द्वारा गठित 6 सदस्यीय कमेटी के समक्ष वे शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसकी जानकारी त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज की […]
कमिटी की चेयरमैन बनीं डॉ सबारा हीना
रानीगंज : पश्चिम बर्दवान जिला में यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाएं अब अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. जिला शासक द्वारा गठित 6 सदस्यीय कमेटी के समक्ष वे शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसकी जानकारी त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज की उर्दू विभागाध्यक्ष डॉक्टर साबरा हीना ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि पश्चिम बर्दवान के जिला शासक का पत्र उनके पास आया. जिसमें कहा गया है कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी का चेयरमैन उन्हें नियुक्त किया गया है.
डॉक्टर साबरा हीना ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला के किसी भी शहर या गांव में किसी लड़की या महिला यौन उत्पीड़न होता है तो वे हमारे पास आयें. हम उनकी शिकायत से तत्काल पुलिस प्रशासन व जिला शासक को अवगत करायेंगे. इस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. पश्चिम बर्दवान जिला के अंतर्गत इस कमेटी में 6 लोगों को शामिल किया गया है.
जिसमें रामकिशन फाउंडेशन की संस्थापक सह पार्षद सीके रेशमा, सरकारी अधिकारी प्रतिमा मंडल, सलानपुर की सीडीपीओ मोना दीपा माझी, सरकारी अधिवक्ता प्रीति मंडल एवं सरकारी अधिकारी असीम राय को इस कमेटी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि सेमिनार के माध्यम से भी महिलाओं को इस बारे में जागरूक किया जायेगा. उन्होंने साफ कहा कि किसी प्रकार की शिकायत होने पर बेखौफ हमारे पास आयें. ज्ञात हो कि डॉक्टर साबरा हीना आसनसोल नगर निगम के उर्दू अकादमी की चेयरमैन भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement