दुर्गापुर : राज्य में हिंदी भाषा से जुड़े लोगों को एकजुट करने, हिंदी भाषा सहित हिंदी माध्यम शिक्षा-व्यवस्था में सुधार और विकास के उद्देश्य से रविवार को दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में हिंदी चेतना दौड़ का आयोजन किया गया.
Advertisement
हिंदी चेतना दौड़ में सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
दुर्गापुर : राज्य में हिंदी भाषा से जुड़े लोगों को एकजुट करने, हिंदी भाषा सहित हिंदी माध्यम शिक्षा-व्यवस्था में सुधार और विकास के उद्देश्य से रविवार को दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में हिंदी चेतना दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में रानीगंज से बुदबुद तक के स्कूल कॉलेज, […]
दौड़ में रानीगंज से बुदबुद तक के स्कूल कॉलेज, विभिन्न संस्थाओं के 262 युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसका शुभारंभ भीरंगी मोड़ से हुआ जो बेनचिती बाजार, स्टील मार्केट, अकबर रोड होते हुए 5.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर राजेंद्र भवन में संपन्न हुई. दौड़ से पहले स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित किया गया.
मौके पर दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, रानीगंज टीडीबी कॉलेज के प्रोफेसर महेंद्र कुशवाहा, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, बोरो चेयरमैन रामा प्रसाद हालदार, एमएमआईसी स्वास्थ्य विभाग राखी तिवारी, मंच के समन्वयक जेपीएन ओझा, मंच के सचिव धर्मेंद्र यादव के साथ संयुक्त सचिव डॉ. प्रदीप यादव, विश्वजीत मजूमदार, पार्षद असीमा चक्रवर्ती, धृति बनर्जी, समाजसेवी सुदेव राय, डीएसपी के महाप्रबंधक संजीव कुमार सिंह, जन विकास सेवा समिति के सचिव अजय चौबे, श्याम मंडल, उपेंद्र मिश्र सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
दौड़ में महिला वर्ग में रीना कुमारी मंडल प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय, संजना कुमारी मंडल तृतीय, अर्पिता मिश्रा चतुर्थ एवं शांति साव पांचवें स्थान पर रहीं. वहीं पुरुष वर्ग में जगदीश गौड़ प्रथम, राहुल मिश्रा द्वितीय ,सुधांशु कुमार तृतीय, आकाश धीवर चतुर्थ एवं कार्तिक बाध्यकर पांचवां स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को ट्रैकसूट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. वही सांत्वना पुरस्कार के तौर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गया. मंच के सचिव धर्मेंद्र यादव ने मंच की संपूर्ण गतिविधि का ब्यौरा रखा.
वहीँ समन्वयक जेपीएन ओझा ने मंच के उद्देश्य को सविस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा विकास मंच समाज के सभी मातृ भाषाओं से जुड़े लोग जो हिंदी भाषा के प्रति लगाव रखते हैं, उन भाषाई लोगों को एकजुट कर सामाजिक एवं भाषाई समरसता प्रदान करना है. इसके साथ साथ राज्य भर में हिंदी भाषा से जुड़े लोगों को एकजुट कर हिंदी के विकास के लिए प्रेरित करना है.
इसके अलावा हिंदी माध्यम स्कूलों में हिंदी भाषा की व्यवस्था में सुधार करना है, पिछले 2 वर्षों से मंच समाज के विभिन्न भाषाओं से जुड़े लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रहा है. विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने बताया कि हिंदी भाषा विकास मंच की ओर से हिंदी चेतना दौड़ का आयोजन करना सराहनीय प्रयास है. हिंदी से जुड़े एवं हिंदी से लगाव रखने वाले समाज के लोगों को सरकार की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा.
मौके पर नेपाली पारा हिंदी हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. कलीमुल हक, टीडीबी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. महेंद्र कुशवाहा, राजू सिंह, अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महामंत्री अजब नारायण सिंह, संजय मिश्र ने पुरस्कार प्रदान किया. मौके पर विश्वजीत मजूमदार, असीमा चक्रवर्ती और ड़ॉ. प्रदीप यादव ने मंच संचालन किया. समन्वयक जेपीएन ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement