17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा कर्मियों की छंटनी के विरोध में जीईईसीएल के समक्ष धरना

आसनसोल : श्रमिकों की लगातार छंटनी एवं 26 दिनों के स्थान पर 21 दिन काम देने के विरोध में मेयर परिषद सदस्य (सफाई) लखन ठाकुर के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने कन्यापुर स्थित ग्रेट इस्टर्न एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. एमएमआईसी श्री ठाकुर ने कहा कि जीईईसीएल प्रबंधन साल दर साल […]

आसनसोल : श्रमिकों की लगातार छंटनी एवं 26 दिनों के स्थान पर 21 दिन काम देने के विरोध में मेयर परिषद सदस्य (सफाई) लखन ठाकुर के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने कन्यापुर स्थित ग्रेट इस्टर्न एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. एमएमआईसी श्री ठाकुर ने कहा कि जीईईसीएल प्रबंधन साल दर साल सुरक्षा कर्मियों की छंटनी कर रहा है.

छंटनी किये गये कर्मी अपनी कृषि जमीन कंपनी को देकर बहाल किये गये हैं. अब उनके सामने आजीविका चलाने के लिए न रोजगार है और ना ही कृषि के लिए जमीन. 26 दिनों के स्थान पर अब 21 दिन काम दिया जा रहा है. श्रमिकों को रात्रि भत्ता, पीएफ संबंधी विभ्रांतियां दूर करने, छंटनी किये गये कर्मियों को वापस काम पर रखने की मांग की गयी.

उन्होंने प्रबंधन के कुछ लोगों पर साजिश के तहत श्रमिकों की छंटनी और संस्थान को बंद करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि वे अपनी कृषि जमीन कंपनी को देकर नौकरी पर बहाल हुए हैं. कंपनी की लगातार छंटनी की नीति से कार्यरत सुरक्षा कर्मियों में दहशत है. साल 2004 से कंपनी लगातार सुरक्षा कर्मियों की छंटनी और काम के दिन कम कर रही है. धरनारत कर्मियों ने कहा कि शनिवार को मामले को लेकर राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक एवं कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक कर मामले का समाधान निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें