सांकतोड़िया : मिशन इंद्रधनुष के तत्वाधान में ईसीएल मुख्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया. मौके पर ईसीएल के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक पीके श्रीवास्तव, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्रि राय, महाप्रबंधक (सीएसआर व कल्याण) एमके सिंह, निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव राजेश त्रिवेदी, कार्मिक प्रबंधक सप्तर्षि गोस्वामी, मिशन इंद्रधनुष के कोऑर्डिनेटर भावनी त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इस अवसर पर महिलाएं, युवतियां व युवकों ने नृत्य किया एवं एक दूसरे के बीच तिलकुट, लाई सहित अन्य तरह के सामग्री बांटकर खुशी का इजहार किया. अपने संबोधन में निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने कहा कि जिस प्रकार ओणम् केरलवासियों का महत्वपूर्ण त्योहार है, उसी प्रकार पोंगल तमिलनाडु के लोगों का महत्वपूर्ण पर्व है तथा लोहड़ी शिख समुदायों का पर्व हैै.
उत्तर भारत में जिन दिनों मकर सक्रान्ति का पर्व मनाया जाता है, उन्हीं दिनों दक्षिण भारत में पोंगल का त्यौहार मनाया जाता है .यह त्योहार प्रतिवर्ष मकर संक्रान्ति के आस-पास मनाया जाता है. यह उत्सव लगभग तीन दिन तक चलता है, लेकिन मुख्य पर्व पौषमास की प्रतिपदा को मनाया जाता है.