रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र के गिरजापाड़ा मोड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के रानीगंज मेदिनीपुर रोड पर बस के धक्के से साइकिल पर सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी. इसके बाद आक्रोषित जनता ने पथावरोध शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटे तक रास्ते को जाम रखा.
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, रानीगंज से सोनामुखी जाने वाली बस रानीगंज से सवारियों को लेकर बांकुड़ा की ओर जा रही थी. इस बीच गिरजापाडा मोड़ पर साइकिल पर सवार दोनों युवक अपना नियंत्रण खो बैठे और चालक जब तक बस को नियंत्रित कर रोकता तब तक दोनों बस के चपेट में आ चुके थे. दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में इलाके में पुलिस तैनात कर दी गयी. स्थानीय बाशिंदा बप्पा गाइन ने कहा की यह जगह एक्सीडेन्ट जॉन बन गई है. आये दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन प्रशासन की ओर से यहां पर किसी भी प्रकार का सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.
दिन रात यहां से बाहरी वाहन मालवाहक वाहन का आवागमन होता रहता है. लोगों का आरोप है कि गिरजा पाड़ मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस वाहनों को सुव्यवस्थित तरीका से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के बजाय चार पहिया वाहनों से पैसा वसूलने के चक्कर में रहती है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.