सर्कुलर जारी, कोल इंडिया के 10 हजार रिटायर्ड अधिकारियों को मिलेगा फायदा
Advertisement
कोल इंडिया पोस्ट रिटायरमेंट चिकित्सा राशि 36 हजार रुपये करने पर सहमत
सर्कुलर जारी, कोल इंडिया के 10 हजार रिटायर्ड अधिकारियों को मिलेगा फायदा सांकतोड़िया : कोल इंडिया बोर्ड ने पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बिल के तहत मिलने वाला वार्षिक चिकित्सा खर्च की राशि को बढ़ाकर 36 हजार रुपए करने पर सहमति जताई थी. एक जनवरी को इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है. सूत्रों […]
सांकतोड़िया : कोल इंडिया बोर्ड ने पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बिल के तहत मिलने वाला वार्षिक चिकित्सा खर्च की राशि को बढ़ाकर 36 हजार रुपए करने पर सहमति जताई थी. एक जनवरी को इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि इसका लाभ कोल इंडिया के 10 हजार सेवानिवृत्त कोयला अधिकारियों को मिलने की संभावना है. पहले चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के रूप में प्रबंधन 15 हजार रुपए वार्षिक देता था. जिसे बढ़ाकर 36 हजार रुपए करने पर सहमति जताई थी.
सुपरनेशन फंड को भी रिवाइज किया है. एक अक्टूबर 2017 से पहले सुपरनेशन फंड में सीएमपीएफ में बेसिक व डीए का 10.84 प्रतिशत, सीएमपीएस 1.16 प्रतिशत, ग्रेच्युटी में 4.16 प्रतिशत, पोस्ट सुपरनेशन मेडिकल बेनिफिट 4 प्रतिशत, सुपरनेशन पेंशन बेनिफिट 9.84 प्रतिशत तक थी, जो अब एक अक्टूबर 2017 से ही रिवाइज होकर सीएमपीएफ में 12 प्रतिशत, सीएमपीएस में 7 प्रतिशत, ग्रेच्युटी के लिए 2.01 प्रतिशत, पोस्ट सुपरनेशन मेडिकल बेनिफिट 2 प्रतिशत, सुपरनेशन पेंशन बेनिफिट के लिए 6.99 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है.
ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जिक्यूटिव (एआईएसीई) के संयोजक पीके सिंह राठौर ने बताया कि संगठन ने कार्यरत और सेवानिवृत्त अधिकारियों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रबंधन से मांग की थी. अब इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है.
राठौर ने कहा कि एआईएसीई अब कोयला अधिकारियों के लिए एलटीसी, एलएलटीसी और कोल फील्ड एलाउंस को फिर से शुरू कराने की कोशिश करेगी. कोल इंडिया की तरह सिंगरैनी कोलियारी के अफसरों को लाभ दिलाने के लिए भी संगठन प्रयास कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement