दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस के मौके पर कहीं केक तो कहीं वस्त्र वितरण एवं मंदिरों में पूजा अर्चना की गई. शहर के दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से ओल्ड कोर्ट मोड़ समीप पार्टी कार्यालय में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहरा कर किया गया. इस मौके पर दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष विप्लव विश्वास, राजू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. भीरंगी मोड़ स्थित तृणमूल सेंट्रल पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस पर केक काटे गए. जहां मुख्य तौर से पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी मौजूद थे. इसके अलावा उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी, एमएमआईसी राखी तिवारी, मधुसूदन मंडल, प्राचार्य डॉ कलीमुल हक, लवली राय, चंदन साहा आदि मौजूद थे.
मेन गेट तृणमूल पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर निगम के एमएमआईसी सह पार्षद धर्मेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे. 11 नंबर वार्ड अंतर्गत अमराई इलाके में तृणमूल समर्थित आईएनटीटीयूसी की ओर से रैली निकाली गई, जहां काफी संख्या में श्रमिक एवं तृणमूल समर्थक मौजूद थे. मौके पर प्रभात चटर्जी, शेख शहाबुद्दीन, शेख अताहार, शेख राजू इत्यादि उपस्थित थे.
शहर के चार नम्बर वार्ड अंतर्गत भारती मोड़ इलाके में स्थापना दिवस पर तृणमूल की नये पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मौके पर निगम के मुख्य सचेतक सह पार्षद स्वरूप मुखर्जी, महेश मुखर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे. इसके अलावा 29 नंबर वार्ड अंतर्गत सागरभांगा तृणमूल पार्टी कार्यालय में पार्षद सुनील चटर्जी के नेतृत्व में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा पलाशडीहा, बिधाननगर सहित कई स्थानों पर स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.