बांकुड़ा : बांकुड़ा डीएवी स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र इंद्रनील दे द्वारा हैदराबाद में आयोजित डीएवी के राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. रविवार को खिलाड़ी को सम्मान देते हुए फूल माला पहनाकर नगर की परिक्रमा कराई गई. बांकुड़ा डीएमजीबी, एमडीबी, डीएवी पब्लिक स्कूल के स्वर्णिम इतिहास में एक और अध्याय जुड़ा.
Advertisement
तैराकी प्रतियोगिता में इंद्रनील ने किया जिले का नाम रोशन
बांकुड़ा : बांकुड़ा डीएवी स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र इंद्रनील दे द्वारा हैदराबाद में आयोजित डीएवी के राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. रविवार को खिलाड़ी को सम्मान देते हुए फूल माला पहनाकर नगर की परिक्रमा कराई गई. बांकुड़ा डीएमजीबी, एमडीबी, डीएवी पब्लिक स्कूल के स्वर्णिम इतिहास […]
विद्यालय के कक्षा 8 के साथ इंद्रनील दे ने राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी की नेशनल स्पोर्ट्स 2019 -20 के तहत छात्रों के लिए आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में दो अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में 4 x 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले एवं 4 x100रिले में स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया.
उल्लेखनीय है कि 10 से 12 दिसंबर के तहत बीडीएल डीएवी पब्लिक स्कूल हैदराबाद में राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों के लिए तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें देशभर के डीएवी स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया था. क्षेत्रीय स्तर पर चयनित होकर मास्टर इंद्रनील दे ने उक्त प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई थी और पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में भाग लेने के लिए छात्र हैदराबाद गया.
जिसके सम्मान में आज स्कूल की तरफ से उसके अभिभावकों को संग लेकर सम्मान में छात्र को लेकर नगर परिक्रमा कराई गई. इस मौके पर उपस्थित लोगों में बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य नरेंद्र शर्मा. प्राचार्य माला शर्मा एवं रविशंकर सुरेका, अरुण डोलिया, देवेंद्र अग्रवाल, विष्णु बाजोरिया, विशिष्ट समाजसेवी प्रेमचंद मुरारका द्वारा खिलाड़ियों का अभिवादन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement