21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस उत्पादन करने पर मंथन कर रही है कोल इंडिया

सांकतोड़िया : कोल इंडिया अब कोयला खनन के साथ-साथ गैस उत्पादन करने पर मंथन कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने कोल इंडिया प्रबंधन को निर्देश भी जारी कर दिया है. कोल इंडिया अधिकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अगले दो-तीन साल के दौरान कोयला खदानों से कम से कम प्रतिदिन 20 लाख […]

सांकतोड़िया : कोल इंडिया अब कोयला खनन के साथ-साथ गैस उत्पादन करने पर मंथन कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने कोल इंडिया प्रबंधन को निर्देश भी जारी कर दिया है. कोल इंडिया अधिकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अगले दो-तीन साल के दौरान कोयला खदानों से कम से कम प्रतिदिन 20 लाख घन मीटर प्राकृतिक गैस उत्पादन करने को कहा है.

अधिकारी ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने इस संबंध में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सलाहकार इकाई को सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के पट्टे वाले क्षेत्रों में कोल-बेड-मीथेन (सीबीएम) के विकास कार्यों में सक्रियता के साथ शामिल होने को कहा है.

उन्होंने कहा कि कोल इंडिया को दिया गया यह ताजा निर्देश इस मायने में काफी अहम है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल ही कोल इंडिया के लिए प्राकृतिक गैस निकालने के नियमों में कुछ ढील दी थी. सरकार ने प्राकृतिक गैस के उत्पादन में तेजी लाने के लिए कोयला खदानों में छिपी प्राकृतिक गैस को निकालने के लिए इन नियमों में ढील दी थी.

सीबीएम एक प्रकार की ऐसी प्राकृतिक गैस है जो कि कोयला खदानों के नीचे मोटी परतों में मौजूद होती है और इसे ड्रिलिंग करके निकाला जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार पिछले महीने ही केन्द्रीय खान योजना और डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) से सीआईएल के पट्टाधारी क्षेत्रों में सीबीएम विकास कार्यों में सक्रियता के साथ शामिल होने को कहा.

अधिकारी ने कहा कि ‘इस कार्य के लिए कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद एक उपयुक्त कार्यप्रणाली को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और इसके बाद अगले दो से तीन साल में कोल इंडिया को कम से कम प्रतिदिन 20 लाख घन मीटर गैस का उत्पादन करना चाहिये. देश को इस तरह की स्वच्छ गैस ऊर्जा की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें