बढ़ा हुआ परीक्षा शुल्क लिया वापस
पिछले साल का ही परीक्षा शुल्क होगा लागू
छात्रों ने किया फैसले का स्वागत
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कॉलेजों में पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा शुल्क में वृद्धि किये जाने पर कॉलेज छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के समाधान के मुद्दे पर गुरुवार को केएनयू के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में उपकुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में कॉलेज प्रिंसिपलों के साथ बैठक हुई.
कॉलेज में पठन-पाठन करने वाले छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए केएनयू प्रबंधन ने पिछले वर्ष के परीक्षा शुल्क को बहाल रखने और बढे हुए परीक्षा शुल्क को वापस करने का निर्णय लिया. डॉ साधन चक्रवर्ती के निर्देश पर केएनयू के अधीन संचालित सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को विश्वविद्यालय के आधिकारिक मेल से इस संदर्भ में नये दिशा निर्देश जारी कर दिये गये.
डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए वृद्धि किये गया परीक्षा शुल्क के आदेश को वापस ले लिया गया है. कॉलेजों में पुराने वर्ष के अनुरूप ही परीक्षा शुल्क लिये जायेंगे. रजिस्ट्रार शांतनू कुमार घोष, उप रजिस्ट्रार चैताली दत्त, टीडीबी कॉलेज रानीगंज, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज, बीसी कालेज सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल, टीएमसीपी यूनियन प्रतिनिधि आदर्श शर्मा आदि उपस्थित थे.
शुल्क वापस लेने का छात्रों ने किया स्वागत
आसनसोल. काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के टीएमसीपी यूनियन के महासचिव आदर्श शर्मा ने उपकुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती द्वारा परीक्षा शुल्क वापस लेने के निर्णय को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन के परीक्षा शुल्क वृद्धि के निर्णय को गलत बताते हुए. इसके विरोध को जायज ठहराया.
उन्होंने कहा कि कॉलेज में बहुत से जरूरतमंद परिवार के छात्र पढते हैँ. बढा हुआ परीक्षा शुल्क छात्रों के लिए एक अतिरिक्त बोझ लादा जा रहा था. शुल्क वापस लेने से छात्रों को राहत मिलेगी. बीबी कॉलेज टीएमसीपी यूनियन के शिलादित्य रॉय, प्रलय मिश्र ने परीक्षा शुल्क वापस लिये जाने के निर्णय का समर्थन करते हुए इसे आर्थिक रूप से पिछडे छात्रों के लिए लाभकारी बताया. उन्होंने कहा कि टीएमसीपी यूनियन के विरोध एवं बढते प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रदर्शन ने अपना निर्णय बदला.
