18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका सफाई कर्मियों के लिए बनेगा विश्रामगृह

आसनसोल अतिरिक्त अपर रेल प्रबंधक आरके बर्नवाल ने दी जानकारी आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन के हावड़ा एंड पार्सल कार्यालय के निकट ठेका सफाई कर्मियों को आसनसोल मंडल रेल नये वर्ष में एक तोहफा देने जा रही है. आसनसोल अतिरिक्त अपर रेल प्रबंधक आरके बरनवाल ने बताया कि आसनसोल रेल स्टेशन में साफ सफाई का […]

आसनसोल अतिरिक्त अपर रेल प्रबंधक आरके बर्नवाल ने दी जानकारी

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन के हावड़ा एंड पार्सल कार्यालय के निकट ठेका सफाई कर्मियों को आसनसोल मंडल रेल नये वर्ष में एक तोहफा देने जा रही है. आसनसोल अतिरिक्त अपर रेल प्रबंधक आरके बरनवाल ने बताया कि आसनसोल रेल स्टेशन में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है और इसकी जिम्मेवारी रेलवे के ठेका सफाई कर्मियों के ऊपर होती है.
वो सभी मौसमों में अपनी कड़ी मेहनत से आसनसोल रेलवे स्टेशन को साफ रखते हैं. इन कर्मियों की वजह से ही आज आसनसोल स्टेशन पूरे भारत में साफ सफाई के मामले में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इन सफाई कर्मियों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पार्सल ऑफिस के पास एक विश्रामगृह का निर्माण किया जाएगा.
इस विश्रामगृह में कर्मियों के लिए पंखा, आरामदायक कुर्सी, पीने का शुद्ध पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी, जिससे सफाई कर्मी काम करने के बाद इस विश्राम गृह में आराम कर पाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल मंडल में जितने भी रेलवे के आवास हैं, उन आवासों का आधुनिकीकरण किया जाएगा. उन आवासों के शौचालय एवं रसोई में ग्रेनाइट टाइल्स मार्बल लगाए जाएंगे. इसके अलावा आसनसोल रेल मंडल के सभी इलाकों में एलईडी लाइट लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि आगामी नववर्ष में आसनसोल रेल मंडल के स्टेशन, डीआरएम बिल्डिंग एवं रेल अस्पताल में सोलर सिस्टम का पैनल लगाया जाएगा. इन सोलर सिस्टम पैनलों के लगने से 30 प्रतिशत तक की बिजली की बचत होगी. आगामी नव वर्ष में आसनसोल रेलवे मंडल इन कार्यों को पूरा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें