27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से कब्जा किये गये इसीएल क्वार्टर को 15 दिन में करना होगा खाली

प्रबंधन ने दिया अल्टीमेटम जामुड़िया : जामुड़िया थाना के केन्दा फाड़ी अंतर्गत ईसीएल के केन्दा एरिया के न्यू केन्दा कोलियरी स्थित ईस्ट केन्दा कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा किये गये आवासों को खाली कराने की मुहिम शुक्रवार को ईसीएल की ओर से चलायी गयी. न्यू केन्दा कोलियरी के ईस्ट केन्दा कॉलोनी एवं संलग्न क्षेत्रों […]

प्रबंधन ने दिया अल्टीमेटम

जामुड़िया : जामुड़िया थाना के केन्दा फाड़ी अंतर्गत ईसीएल के केन्दा एरिया के न्यू केन्दा कोलियरी स्थित ईस्ट केन्दा कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा किये गये आवासों को खाली कराने की मुहिम शुक्रवार को ईसीएल की ओर से चलायी गयी. न्यू केन्दा कोलियरी के ईस्ट केन्दा कॉलोनी एवं संलग्न क्षेत्रों में अवस्थित लगभग 2000 ईसीएल आवासों में से सैकड़ों ईसीएल आवासों पर अवैध रूप से कब्जा रखा गया है.
ईसीएल द्वारा चलाये गये इस अभियान में ईसीएल सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ, केन्दा फाड़ी पुलिस, महिला पुलिस, कॉम्बैट फोर्स सहित भारी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे. वहीं, इस दौरान ईसीएल सुरक्षा विभाग के केन्दा एरिया प्रभारी काली चटर्जी, न्यू केन्दा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी पंडित, केन्दा हाऊसिंग विभाग के प्रतिनिधि, केन्दा फाड़ी के प्रभारी परिमल विश्वास, एसआई संजय पाण्डेय, विवेक चटर्जी सहित ईसीएल सुरक्षा टीम व सीआईएसएफ के जवान भारी संख्या में मौजूद थे.
इस दौरान अवैध रूप से कब्जा किये गये 29 आवासों का मुआयना करते हुए उसमें रहने वाले लोगों को आवास खाली करने का 15 दिनों का मोहल्लत दिया गया है।इस दौरान सुरक्षा अधिकारी द्वारा 15 दिनों में आवासों को खाली कर न्यू केन्दा कोलियरी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर, 29 आवासों के लोगों ने बताया कि न्यू केन्दा कोलियरी में लगभग 800 ईसीएल आवास है तथा ज्यादातर घरों पर अवैध कब्जा है.
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ईसीएल के पदाधिकारी एव श्रमिक संगठन के नेता की मिलीभगत से सैकड़ों ईसीएल आवासों को बेच दिया गया है. उन आवासों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों ने कहा कि क्वार्टर को खाली कराना है तो सभी अवैध रूप से कब्जा किए गए क्वार्टरों को खाली कराया जाये. अन्यथा ऐसी दोतरफा नीति के खिलाफ न्यू केन्दा कोलियरी एजेंट कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
वहीं, दूसरी ओर बंकोला एरिया क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर (चंचनी) कोलियरी इलाके में अवैध रूप से कब्जा की गई ईसीएल आवासों को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भारी मात्रा में पुलिस सीआईएसएफ ईसीएल सुरक्षा कर्मी एवं श्याम सुंदरपुर कोयलरी के कर्मिक प्रबंधक पल्लव खस्तगी मौके पर पहुंचे.
इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा हस्तक्षेप एवं जोरदार आंदोलन करने के बाद ईसीएल के अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी एवं जवानों को विफल होकर लौटना पड़ा, ईसीएल प्रबंधन ने एक महीने का समय दिया है एक महीने के अंदर अगर अवैध किया गया ईसीएल आवासों को खाली नहीं की गई तो प्रबंधन प्रशासनिक शक्ति प्रयोग करके आवासों को खाली करवाने पर बाध्य हो जाएगी.
इस मौके पर उपस्थित पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के हॉकर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष केशव बनर्जी ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन इस तरह से किसी का घर खाली नहीं करा सकती क्योंकि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी ने कहा है कि जब तक किसी को रहने की जगह नहीं दी जाएगी तब तक किसी का घर खाली नहीं कराया जा सकता. इस मौके पर उपस्थित ठेका श्रमिक संगठन नेता सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि यहां पर ठेका श्रमिक एवं गरीब लोग रह रहे हैं.
ईसीएल प्रबंधक जितना भी कोशिश कर ले हम लोग इनको यहां से नहीं हटने देंगे. इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी अरीश बिलाल, अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष बंकोला क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी अशोक दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें