आसनसोल : एचएलजी मोड़ के निकट आसनसोल उत्सव में सोमवार की संध्या आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक भारतीय क्लासिकल गीत गायिका हेमंती शुक्ला ने अपने मधुर संगीत से जबर्दस्त समां बांधा.
श्रोताओं के विशेष अनुरोध पर उन्होंने कई पसंदीदा गीत प्रस्तुत किये, जिसका श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया. आसनसोल उत्सव के मार्बल पत्थर के स्टाल में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. मार्बल स्टाल में आफगान से लाये गये पत्थरों से बनाये गये आकर्षक कलाकृतियां बरबस ही दर्शकों को आकर्षित कर रही थीं.
पत्थरों को तराश कर बनाये गये देवी देवताओं की प्रतिमाएं, पूजन सामग्रियां, सजावट के सामानों में गमले आदि की दर्शकों ने खुब सराहना की. उत्सव कमेटी के आयोजक मंडली सदस्यों अभिजीत घटक एवं अनिमेष दास ने मेले के स्टाल्स एवं व्यव्स्थाओं का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि आसनसोल उत्सव में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दर्शकों की भीड़ बढी है.
कई ईंजीनियरिंग, आईटी व शिक्षण संस्थानों के स्टाल्स में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ रहती है. उन्होंने कहा कि आसनसोल उत्सव की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अन्य जिलों पुरुलिया, पूर्व बर्दवान, निरसा से भी दर्शक आ रहे हैं.