14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुरतुरी व तोतापाड़ा बागानों में इसी माह होगा बोनस भुगतान

उप श्रमायुक्त के दफ्तर में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में बकाया बोनस और वेतन को लेकर बनी सहमति अलीपुरद्वार : जिले के कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत तुरतुरी चाय बागान में श्रमिकों का बकाया वेतन और बोनस चालू माह में ही भुगतान कर दिया जायेगा. इसके अलावा जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट थानांतर्गत तोतापाड़ा चाय बागान प्रबंधन ने तय […]

उप श्रमायुक्त के दफ्तर में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में बकाया बोनस और वेतन को लेकर बनी सहमति

अलीपुरद्वार : जिले के कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत तुरतुरी चाय बागान में श्रमिकों का बकाया वेतन और बोनस चालू माह में ही भुगतान कर दिया जायेगा. इसके अलावा जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट थानांतर्गत तोतापाड़ा चाय बागान प्रबंधन ने तय नौ फीसदी बोनस का भुगतान अभी तक नहीं किया था. इसलिये अब चालू माह में बोनस का 70 फीसदी और 20 नवंबर को 30 फीसदी बोनस देने पर सहमति बनी है. उधर, तुरतुरी चाय बागान में श्रमिकों के बकाया वेतन का भुगतान 27-28 नवंबर को किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि तुरतुरी चाय बागान में श्रमिकों की संख्या 500 से कुछ अधिक है. शुक्रवार को जलपाईगुड़ी के डिप्टी लेबर कमिश्नर के दफ्तर में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में दोनों चाय बागानों को लेकर सहमति बनी. उल्लेखनीय है कि हालांकि दोनों चाय बागान खुले हैं लेकिन यहां प्रबंधन और श्रमिकों के बीच कई तरह की समस्यायें हैं.

डिप्टी लेबर कमिश्नर पार्थ विश्वास ने बताया कि तोतापाड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने बकाया वेतन और बोनस के लिये दुर्गा पूजा की सप्तमी की रात से लेकर अष्टमी की सुबह तक पथावरोध किया था. ये श्रमिक बकाया पीएफ और ग्रैच्यूटी के भुगतान के लिये आंदोलन कर रहे हैं. इसके बाद ही श्रम विभाग ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि इस चाय बागान की प्रमुख समस्या कम उत्पादनशीलता और कारखाने का अभाव है जिससे यह बागान जूझ रहा है.

भारतीय टी वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश बाक्स्ला ने बताया कि दुर्गा पूजा और काली पूजा बीत जाने के बावजूद अभी तक तोतापाड़ा बागान के प्रबंधन ने बोनस नहीं दिया है. वेतन भी बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें