10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवहन भत्ते में हुआ बदलाव

सांकतोड़िया : ईसीएल सहित कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में कोयला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवहन भत्ता में बदलाव किया गया है. कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में संबंधित प्रस्ताव पर सहमति के बाद कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक (नीति) के दस्तखत से अधिसूचना जारी कर दी गई है. कोल इंडिया मुख्यालय से जारी अधिसूचना […]

सांकतोड़िया : ईसीएल सहित कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में कोयला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवहन भत्ता में बदलाव किया गया है. कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में संबंधित प्रस्ताव पर सहमति के बाद कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक (नीति) के दस्तखत से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

कोल इंडिया मुख्यालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 16560.80 रुपये के बजाए 27712.84 रुपये से अधिक प्रतिमाह वेतन पाने वाले कोयला अधिकारी या कर्मचारी ही यात्री ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी या एसी टू टियर में सफर कर सकेंगे. इससे कम वेतन पाने वाले कामगार एसी थ्री टीयर में सफर कर जबकि ई- 5 रैंक से ऊपर यानी मैनेजर, सीनियर मैनेजर से ऊपर के अधिकारी एसी फर्स्ट क्लास में सफर कर सकेंगे.

वहीं काम के दौरान 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने पर 42630.42 रुपये या इससे अधिक वेतनमान पाने वाली अधिकारियों को आठ रुपये प्रति किलोमीटर की दर से यात्रा भत्ता मिलेगा. इसी प्रकार 27712.84 रुपये से लेकर 42630.42 रुपये के बीच वेतन पाने वाले कर्मचारी चार रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वाहन भत्ता ले सकेंगे.

27712.84 रुपये से नीचे वेतनमान वाले कामगार 2.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से परिवहन भत्ता ले सकेंगे। ई- 1 ग्रेड से ई- 3 ग्रेड रैंक के अधिकारी या प्रशिक्षु अधिकारी भी आठ रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वाहन भत्ता ले सकेंगे, जबकि ई- 4 ग्रेड से अधिक रैंक के अधिकारी 12 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भत्ता ले सकेंगे. कोल इंडिया ने कोयला अधिकारियों के प्रतिदिन के भत्ते में भी बढ़ोतरी की है.

62880 रुपये तक वेतन पाने वाले अधिकारी को 900 रुपये, 62681 रुपये से 93580 रुपये के बीच वेतन पाने वाले अधिकारियों को 1100 रुपये, 93581 रुपये से 116400 रुपये तक वेतन पाने वाले अधिकारियों को 1300 रुपये, 116400 से अधिक वेतन पाने वाले अधिकारियों को 14 सौ रुपए भत्ता दिया जाएगा, जबकि 27930.75 रुपये से कम वेतनमान वाले कर्मचारियों को 600 रुपए भत्ता दिया जाएगा. 27930.76 रुपये से 31066.80 रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 700 सौ रुपये तथा एक 31066.81 रुपये से अधिक वेतनमान वाले कोयला कर्मचारियों को 800 रुपये भत्ता दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें