उच्च कुशल मजदूरों को अब प्रतिदिन 954 रुपये की दर से मिलेगा वेतन
सांकतोड़िया : कोयला कंपनियों के ठेका कामगारों के वेतनमान निर्धारण के लिए बनी ज्वाइंट कमेटी ने कोल इंडिया में काम करने वाले उच्च कुशल मजदूर को 954 रुपए की दर से वेतन का भुगतान का निर्णय लिया है. बढ़ती दर लागू होने पर ठेका कामगारों में ख़ुशी व्याप्त है. मालूम हो की कंपनी के ठेका कामगारों के वीडीए में भी बढ़ोत्तरी की गई है. ठेका कामगारों का कहना है कि कोयला कंपनियों में काम करने वाले नियमित कर्मचारियों का वेतन हर पांच साल में रिव्यू होता है.
जेबीसीसीआई इसे तय करती है. इसी तरह कोल सेक्टर के ठेका मजदूरों के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले कोयला मजदूरों को प्रबंधन इस कमेटी के अनुशंसा के आधार पर वेतन देती रही है. लेकिन कोयला मजदूर उनको होने वाले वेतनमान भुगतान को लेकर शिकायत करते रहे हैं. यूनियनों ने भी विरोध जताया था.
इसके बाद प्रबंधन ने ज्वाइंट कमेटी का गठन किया था. अब इस कमेटी ने कोल कंपनियों में काम करने वाले ठेका कामगारों के वीडीए (वेरियेबल डेयरिंग एलाउंस) में बढ़ोतरी की है. उच्च कुशल, कुशल, अर्ध-कुशल और अकुशल के लिए क्रमश: 77, 74, 71 व 69 रुपए मजदूरी दर में बढ़ोतरी की है. पहले ठेका कामगारों की मजदूरी क्रमश: 877, 847, 817 और 787 रुपए थी. यह दर अब बढ़ा दी गयी है.