8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान की बेटी प्रीति भट्टाचार्या ने संगीत के रियलिटी शो में दिखायी प्रतिभा

जीती सुपर सिंगर प्रतियोगिता कुमार शानु, अलका याग्निक, उदित नारायण तथा हिमेश रेशमिया बने उसके फैन बदामतला मोहल्ले की निवासी, बर्दवान म्यूनिसिपल बालिका बिद्यालय की है छात्रा कक्षा चार की छात्रा बचपन से ही है संगीत में निपुण, मां के प्रोत्साहन से की भागीदारी बर्दवान : बर्दवान नगर के बदामतला मोहल्ले की निवासी तथा बर्दवान […]

जीती सुपर सिंगर प्रतियोगिता

कुमार शानु, अलका याग्निक, उदित नारायण तथा हिमेश रेशमिया बने उसके फैन
बदामतला मोहल्ले की निवासी, बर्दवान म्यूनिसिपल बालिका बिद्यालय की है छात्रा
कक्षा चार की छात्रा बचपन से ही है संगीत में निपुण, मां के प्रोत्साहन से की भागीदारी
बर्दवान : बर्दवान नगर के बदामतला मोहल्ले की निवासी तथा बर्दवान म्यूनिसिपल बालिका बिद्यालय में चौथी कक्षा की नौ वर्षीया छात्रा प्रीति भट्टाचार्य ने सोनी टीवी के रियलिटी शो सुपर सिंगर प्रतियोगिता में विजेता का दर्जा हासिल किया. उसने अपनी सुरीली आवाज से वालीबुड के चर्चित प्लेबैक सिंगर कुमार शानु, अलका याग्निक, उदित नारायण तथा हिमेश रेशमिया को मुग्ध किया गया.
दुर्गापूजा के दौरान छह अक्तूबर को फाइनल था. बर्दवान की बेटी प्रीति चैंपियन बनी. प्रीति की मां प्रिया भट्टाचार्य गृहिणी है. पिता प्रियव्रत भट्टाचार्य पेशे से व्यवसायी है, भट्टाचार्य परिवार संयुक्त रूप से एक साथ रहता है. घर में प्रीति की दादी, बड़े पिता, बड़ी मां, चचेरे बड़े भाई आदि सभी मौजूद है. पूरा परिवार मध्यवर्गीय है. ऐसे परिवार के सदस्य का राष्ट्रीय स्तर के टीवी चैनल के रियलिटी शो में विजेता बनना बड़ी उपलब्धि है. प्रीति ने सिर्फ आंतरिक इच्छा शक्ति तथा अपनी प्रतिभा के बल पर अव्वल स्थान प्राप्त किया. वह काफी कम उम्र से ही संगीत में रूचि लेती रही है. उसका कंठ भी काफी सुरीला है. वह हर तरह के गीत गाती रही है.
प्रीति ने स्थानीय संगीत टीचर तापसी घोष से संगीत का प्रशिक्षण लिया था. प्रीति की मां प्रिया भट्टाचार्य को सूचना मिली कि सोनी टीवी चैनल के रियलिटी शो संगीत प्रतियोगिता का कोलकाता में ऑर्डिशन लिया जायेगा. उसने प्रीति को उसमें भागीदारी करने क लिए प्रोत्साहित किया. कोलकाता के ऑनलाइन ऑर्डिशन में सफल होने के बाद मुंबई में आयोजित संगीत प्रतियोगिता में भागीदारी करने का मौका मिला.
मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में एक के बाद एक विभिन्न गीतों से निर्णायक मंडली, मेंटर और दर्शको को प्रभावित किया तथा उनका दिल जीता. प्रीति ने लगातार पांच महीने मुंबई में प्रवास किया. दुर्गापूजा की महानवमी और महादशमी उसने बर्दवान के बदामतला स्थित अपने घर में बिताया. पिछले छह अक्तूबर को निजी टीवी चैनल कंपनी ने प्रतियोगिता का नतीजा घोषित किया. चैंपियन बनने के बाद वह सेलीब्रेटी बन गयी है.
गुरुवार को प्रीति ने अपने घर में बताया कि वह सेलीब्रेटी नहीं, बर्दवान की बेटी की हैसियत से रहना चाहती है. टीवी चैनल के दर्शको के वोट से उसने चैंपियनशीप जीता. इसके लिए वह सभी दर्शकों की आभारी है. प्रीति की मां प्रिया और दादी रुबी देवी ने बताया कि परिवार में संगीत की परंपरा और रिवाज है. प्रीति काफी कम उम्र से ही संगीत में रूचि रखती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel