14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल राज्यमंत्री ने नहीं किया ओवरब्रिज का उद्घाटन

हावड़ा के डीआरएम ईशाक खान ने दी थी इसकी आधिकारिक सूचना बिना किसी समारोह के ही रेल प्रशासन ने दी आवागमन को मंजूरी मुख्यमंत्री ममता ने किया था इसका उद्घाटन पिछले मंगलवार को बर्दवान : पूर्व सूचना के बाद भी बर्दवान रेल स्टेशन के नजदीक नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज का उदघाटन शुक्रवार को नहीं किया गया. […]

हावड़ा के डीआरएम ईशाक खान ने दी थी इसकी आधिकारिक सूचना

बिना किसी समारोह के ही रेल प्रशासन ने दी आवागमन को मंजूरी

मुख्यमंत्री ममता ने किया था इसका उद्घाटन पिछले मंगलवार को

बर्दवान : पूर्व सूचना के बाद भी बर्दवान रेल स्टेशन के नजदीक नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज का उदघाटन शुक्रवार को नहीं किया गया. हावड़ा के डीआरएम ईशाक खान ने इसकी पूर्व सूचना जारी की थी. निर्माणकारी संस्था आरवीएनएल ने नवनिर्मित रेल ब्रिज की जांच रपट पेश नहीं होने पर भी ओवरब्रिज से वाहनों का परिचालन शुरू करने का आदेश दिया गया. ब्रिज के आसपास व्यापक पुलिस कर्मियों की तैनाती रही.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले मंगलवार को पश्चिम मेदनीपुर के बीरसिंह में आयोजित समारोह से नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था, बर्दवान में आयोजित समारोह में राज्य के पंचायत व ग्रामीण उन्नयन मंत्री सुब्रत मुखर्जी और राज्य के लघु उद्योग मंत्री सपन देवनाथ, जिलाशासक विजय भारती, जिला परिषद अध्यक्ष शंपा धाडा तथा उपाध्यक्ष देबु टुडु आदि मौजूद थे. उदघाटन समारोह में रेल का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था.

मालूम हो कि 23 सितंबर को ओवरब्रिज का निर्माण कर रही कंपनी आरवीएनएल ने अधूरे कार्य का विवरण रेल के विभागीय कार्यालय को दिया था. इसके निर्माण में राज्य सरकार और रेल प्रशासन ने बराबर-बराबर खर्च किया है, द्वितीय हुगलि सेतु के मॉडल पर बर्दवान कटवा रोड पर इसका निर्माण वर्ष 1996 में मंजूरी मिली. लेकिन तकनीकी कारणों से निर्माण शुरू नहीं हो सका. वर्ष 2012 में निर्माण शुरू हुआ. वर्ष 2015 में एप्रोच सड़कों के लिए राज्य सरकार के साथ रेल ने अनुबंध किया. बीते 22 सितंबर को राज्य सरकार के स्तर से इसका उदघाटन किया गया.लेकिन वाहनों के आवागमन को मंजूरी नहीं मिली.

एक घंटा सड़क चालू रहने के बाद रेल ने यातायात बंद कर दिया, राज्य सरकार तथा रेलवे के बीट टकराव के कारण शहर के निवासियों की रूचि इसमें काफी बढ़ गई. इसे देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे. रेल के स्तर से छिटपुट कार्य होते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें