25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री प्रतीक्षालय में पर्याप्त जलापूर्त्ति नहीं

टॉयलेट, स्नान में यात्रियों को हो रही परेशानी, बढ़ रहा विवाद जलापूर्त्ति सामान्य होने का दावा किया स्टेशन प्रबंधक ने आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच स्थित शयनयान श्रेणी पुरूष व महिला प्रतीक्षालयों के शौचालयों में विगत 20 दिनों से अपर्याप्त एवं अनियमित जलापूर्त्ति से यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके कारण […]

टॉयलेट, स्नान में यात्रियों को हो रही परेशानी, बढ़ रहा विवाद

जलापूर्त्ति सामान्य होने का दावा किया स्टेशन प्रबंधक ने
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच स्थित शयनयान श्रेणी पुरूष व महिला प्रतीक्षालयों के शौचालयों में विगत 20 दिनों से अपर्याप्त एवं अनियमित जलापूर्त्ति से यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके कारण यात्रियों को टॉयलेट, स्नान आदि में परेशानी हो रही है.
यात्रियों ने कहा कि प्रतीक्षालय में यात्रियों के नि:शुल्क ठहरने के साथ-साथ रेल प्रशासन द्वारा मामूली शुल्क के साथ यात्रियों को टॉयलेट, स्नान आदि की सुविधाएं दी गई हैं.
टॉयलेट कक्ष व स्नान कक्ष में पानी न रहने के कारण अस्थायी कर्मी के साथ विवाद हो रहा है. कई ने तो प्रतीक्षालय को बंद करने तक की सलाह तक दे दी. अस्थायी कर्मी ने कहा कि दोनों ही शौचालयों का संचालन स्थानीय ठेकेदार करते हैं. उन्हें इस समस्या से अवगत कराया गया है. लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल रहा है. पानी सप्लाई का तय समय नहीं है. पूरे दिन में तीन से चार घंटे ही पानी मिलता है.
स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने कहा किपिछले दो दिनों तक प्रतीक्षालय में पानी को लेकर मामूली समस्या थी. स्टेशन में सीतारामपुर पंप हाउस से पानी की आपूर्ति की जाती है. सीतारामपुर पंप हाउस को डिसरगढ से मिलने वाले विधुत आपूर्ति बाधित होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि अब विधुत आपूर्ति सामान्य हो चुकी है. पानी की आपूर्ति भी सामान्य है. इसको लेकर किसी भी यात्री की और से कोई शिकायत नहीं की गयी है.
जनसंपर्क अधिकारी राहुल रंजन ने इसे बड़ी समस्या न बताते हुए इससे किसी को कोई परेशानी न होने का दावा किया. वे मंडल एईएन से बात करेंगे. अगर समस्या होगी तो उसे दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें