13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव में राज्य में बनेगी भाजपा सरकार

दावा : धारा 370, 35 ए हटने से जम्मू-कश्मीर की जनता को मिला उनका अधिकार सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री बीके सिंह ने किया दावा कुल्टी के तीन मंडलों के कर्मियों की सभा आयोजित, जनसंपर्क पर जोर बराकर : सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री बीके सिंह ने कहा कि धारा 370 तथा 35 […]

दावा : धारा 370, 35 ए हटने से जम्मू-कश्मीर की जनता को मिला उनका अधिकार

सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री बीके सिंह ने किया दावा

कुल्टी के तीन मंडलों के कर्मियों की सभा आयोजित, जनसंपर्क पर जोर

बराकर : सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री बीके सिंह ने कहा कि धारा 370 तथा 35 ए हटने से कश्मीरी जनता को हक मिला है. इसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल के निवासियों को भी अधिकार दिलाया जायेगा. इसके लिए राज्य में भाजपा सरकार जरूरी है. वे गुरूवार को स्थानीय सेलिब्रेशन हॉल में भाजपा कुल्टी मंडल एक, दो और तीन के कर्मियों को संबोधित कर रहे थे.

श्री सिंह ने कहा कि कश्मीर मे 14 समुदाय के लोग रहते हैं. 70 वर्षो तक 25 प्रतिशत लोग कब्जा जमा कर रह रहे थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित साह ने धारा 370 व 35 ए हटाकर वहां की जनता को उनका हक दिलाया है. कुछ दल इस पर जनता को गुमराह कर रहे है. कश्मीर में पंचायत के प्रमुखों को कश्मीर के विकास के लिए राशि नहीं मिलती थी. कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री से इस संबंध मे वार्ता करने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विकास की राशि विधायको को मिलता है. कश्मीर की सड़को की हालत ऐसी हो गई थी कि कोई भी बृद्ध ब्यक्ति अस्पताल तक सही समय पर नहीं पहुंच सकता था.

देश मे एक कानून है जबकि कश्मीर का कानून अलग था. उक्त कानून से वहां उग्रवादियों तथा पत्थरबाज बच जाते थे. केन्द्र सरकार जितना रुपया कश्मीर को देती है, उतना रुपया अन्य प्रदेशों को नहीं मिलता है फिर भी कश्मीर विकास से दूर है.उन्होंने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का सपना था कश्मीर में देश के समान कानून हो और इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया. 1971 में बंगाल मे नक्सलवाद का आतंक था. उसके बाद 30 वर्षो तक बामफ्रंट सरकार का आतंक था और अब तृणमूल कांग्रेस का आतंक चल रहा है. संस्कृति बचाने के लिए तृणमूल सरकार को हटाना जरूरी है.

लोगसभा चुनाव में 42 में से 18 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया. जब-जब श्री राम का नारा जोरो पर होता है, तब-तब सरकार बदल जाती है.प्रदेश महासचिव तथा पार्षद बिजय ओझा, डॉ जयंत कुमार, शम्भू सिंह, सांसद खगेन मुर्मू मंच पर मौजूद थे. मंडल एक अध्यक्ष बबलू पटेल, अमित गोराई, ललन मेहरा, केशव पोद्दार, संजय सिन्हा, जिला अध्यक्ष लखन घुरई, संजू घोष, कंचन सिन्हा, डॉ अजय कुमार पोद्दार, बृजेश मिश्रा, विवेकानंद भट्टाचार्य, मनोज तिवारी, इम्तियाज खान, डॉ प्रमोद पाठक, सुधा देवी, मनमोहन राय, विजय कृष्ण खिवानी, झारखंड के महावीर प्रसाद शर्मा, पप्पू गुप्ता, बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव कृष्णा दुधानी, दीपक दुधानी आदि उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें