आसनसोल : केंद्र सरकार से भारतीय रेल को मिले दिशा निर्देशानुसार दो अक्तूबर को गांधी जयंती के बाद से स्टेशनों एवं ट्रेनों पर प्लास्टिक निर्मित सामानों के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगा दी जायेगी. इसके बावजूद प्लास्टिक के सामान उपयोग करते पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
मंडल अस्पताल के एसीएमएस डॉ बीके चौबे के नेतृत्व में मंडल रेल अस्पताल एवं आसनसोल रेल स्टेशन पर यात्रियों को प्लास्टिक निर्मित सामानों के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया.यात्रियों को प्लास्टिक के कप, ग्लास, थैले के स्थान पर पेपर, जूट एवं कपड़ों से बने थैलों को उपयोग करने, पेपर, जूट निर्मित ग्लास एवं कप का उपयोग करने को कहा गया.
उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में यात्रियों के बीच लिफ्लेट, हैंडबिल बांटे जायेंगे और प्लास्टिक का उपयोग न करने संबंधित बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से प्रचार किया जायेगा. डेप्यूटी एसएस कमर्शियल मनोज तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक कंचन सरकार, सुमन चक्रवर्ती, सीपी सिन्हा आदि उपस्थित थे.