फ्रॉड : पुलिस आयुक्त डीपी सिंह का फोटो डाला डीपी में, नाम डाला ट्रू कॉलर के डिस्प्ले में
आरोपी की पहचान कन्यापुर निवासी रंजीत दास की, हो रही खोज
किसी बड़े अपराध, या ठगी का आधार मान रहे पुलिस अधिकारी
शिकायत मिलते ही गंभीरता से लिया इसे पुलिस आयुक्त ने
आसनसोल : पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह का फोटो अपने मोबाइल फोन के व्हाट्स एप्प और नाम तथा फोटो ट्रू कॉलर के डिस्प्ले प्रोफ़ाइल (पिक्चर प्रोफाइल) में उपयोग करने वाले कन्यापुर निवासी रंजीत दास की तलाश पुलिस ने आरम्भ कर दी है. उसके मोबाइल फोन से यदि किसी व्यक्ति को फोन किया जाये या रंजीत को कोई फोन कर तो ट्रू कॉलर में पुलिस आयुक्त का फोटो और डीपी सिंह नाम दिख रहा है.
पुलिस को संदेह है कि पुलिस आयुक्त का नाम उपयोग कर उक्त व्यक्ति इलाके में ठगी का कोई कार्य कर रहा है. इस मामले में जांच का दायित्व खुफिया विभाग को सौंपा गया है. पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति के गिरफ्तार होने के बाद ही खुलासा होगा कि उसने ऐसा क्यों किया और पुलिस आयुक्त का नाम लेकर कितनों के साथ ठगी की है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस आयुक्त को किसी ने यह सूचना दी कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन कॉल आया था. फोन नंबर मोबाइल फोन में सेव न होने के कारण ट्रू कॉलर में पुलिस आयुक्त का फोटो और नाम आ रहा था. उसने फोन उठाया लेकिन फोन पर पुलिस आयुक्त के बजाय कोई दूसरा व्यक्ति बात कर रहा था.
यह सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने उस मोबाइल फोन नंबर को जांच के लिए खुफिया विभाग को सौंपा. जांच में खुफिया विभाग अधिकारियों ने पाया कि उस मोबाइल फोन नंबर के व्हाट्स एप के पिक्चर प्रोफ़ाइल में पुलिस आयुक्त श्री सिंह का फोटो लगा है. ट्रू कॉलर में पुलिस आयुक्त का फोटो और उनका नाम लिखा है. फोन नम्बर के आधार पर व्यक्ति की पहचान की गई. उसका नाम रंजीत दास है और कन्यापुर का निवासी है. उस नम्बर का सीडीआर भी निकाला गया है.