रानीगंज : हृदय रोग से आक्रांत 95 वर्षीय मरणासन्न कालीपद सरकार को रानीगंज अंचल के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दिवेन्दु दास ने ऑपरेशन कर पेसमेकर बिठाकर नया जीवन दिया. आसनसोल निवासी कालीपद का हार्ट ब्लॉक हो जाने के कारण चिंताजनक स्थिति में परिजनों ने रानीगंज के आनंद लोक अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉ दास ने उसका सफल ऑपरेशन करके पेसमेकर लगाया. मरीज के परिजनों ने बताया कि उसके पिता की उम्र काफी हो जाने के कारण वह जीवन से निराश हो चुके थे एवं अंतिम घड़ी का इंतजार कर रहे थे. परंतु डॉ दास ने उनका ऑपरेशन करके उन्हें नया जीवन दिया. कालीपद ने बताया कि काफी उम्र हो जाने के कारण कई अस्पतालों के चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन करने के लिए मना कर दिया था, परंतु डॉ दास ने सफल ऑपरेशन करके उन्हें नया जीवन दिया है.