दुर्गापुर : कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा सोमवार को दुर्गापुर के विभिन्न इलाके में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मस्जिदों में विशेष नमाज अता की गई. नमाजियों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी. युवकों तथा बच्चों ने पूरे दिन जमकर मस्ती की. सभी नमाजी नये-नये कपड़ों में मस्जिदों में पहुंचे थे.
मस्जिदों में आकर्षक सजावट की गई थी. नईमनगर के नूरी मस्जिद, आमराई चंडीदास देशबंधु नगर, मस्जिद मोहल्ला, डीटीपीएस, पानागढ़, मायाबाजार, कांदा रोड, मेनगेट आदि विभिन्न मस्जिदों में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अता की. स्थानीय पुलिस प्रशासन के स्तर से संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थ की गई थी.
मेयर दिलीप अगस्ती, उपमेयर अनंदिता मुखर्जी, बोरो चेयरमैन, पार्षदों ने सभी को ईद-उल- अजहा की शुभकामनाएं दी. मेयर श्री अगस्ती ने कहा कि बकरीद आपसी भाईचारा का पर्व है. मतभेदों को भूलाकर एक साथ चलने का संदेश देता है यह त्यौहार.