प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- राय है देशविरोधी
वर्ष 2021 में आम जनता गठित करेगी भाजपा की सरकार
दुर्गापुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दिलीप घोष ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 तथा 35ए धारा को हटाये जाने का समर्थन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसदों ने लोक सभा और राज्यसभा में नहीं किया. र भी यह बिल दोनों सदन में पास हो गया. देश के लोगो ने जम्मू कश्मीर से इन धाराओं को हटाएं जाने से खुशियाँ मनाई.
इस राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं को खुशियां मनाने से रोका गया. जो लोग देश हित के लिए नहीं सोचते हैं, वह राज्य के हित के बारे में क्या सोचेंगे? रविवार को सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में दोदिवसीय चिंतन शिविर के समापन पर उन्होंने कहा कि राज्य की परिस्थितियों को देखा जाए तो लोगो को समझ में आ जायेगा कि जिसको काम करने का मौका दिया गया उनके ही सरकार में विकास कम चोरी अधिक हुई है.
तृणमूल नेत्री को भी मालूम है कि उनके नेता तथा मंत्री कटमनी से लिप्त है. इसी को रोकने के लिए कटमनी वापस करने का नाटक हो रहा है. असलियत में यह सब लोगो के सामने में अच्छा बनने का नाटक चल रहा है. लेकिन बहुत देर हो गई है. अब लोग एक नया इतिहास रचने की ओर हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल नेत्री को मालूम चल गया है कि उनकी कुर्सी जानेवाली है. कुर्सी बचाने के लिए प्रशांत कुमार से नया सुझाव लेकर काम कर रही है.
लेकिन उनके दिए गए सुझाव का राज्य की जनता के समक्ष कोई फर्क नही पड़ेगा. राज्य में उनके कर्मी के खिलाफ झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. कहीं पर हत्या की जा रही है. लेकिन यह सब कुछ दिनों का बात है. वर्ष 2021 में उनके कर्मी का हिसाब इस सरकार से लिया जायेगा.