आसनसोल : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मंडल रेल के सुरक्षा विभाग ने रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों एवं यात्री ट्रेनों में वर्दी एवं सादे लिबास में विशेष सुरक्षा बलों को गश्त लगाने के निर्देश जारी किये गये हैँ. स्टेशनों के भीतरी एवं बाहरी परिसरों पर आरपीएफ बलों को तैनात किया गया है.
डॉग स्क्वायड को स्टेशनों में तैनात कर यात्रियों एवं उनके सामानों की जांच की जा रही है. आसनसोल स्टेशन के एक सौ मीटर के दायरे में किसी भी वाहन के खड़े करने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है. इसके बावजूद वाहन खड़ा पाये जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन आने जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच की जा रही है. संदिग्ध पाये जाने पर स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों एवं उनके सामानों की भी जांच की जा रही है.