रानीगंज : जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के प्रतिवाद में बुधवार की संध्या रानीगंज माकपा जोनल कमेटी के द्वारा एक प्रतिवाद जुलूस रानीगंज के एनेसबी रोड स्थित डॉलफिन मैदान से निकाली गयी. यह जुलूस जब नारा लगाते हुए रानीगंज के सीआर रोड में पहुंची तो रानीगंज पुलिस ने जुलूस को आगे बढ़ने से रोक दिया. माकपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि बारिश होने के वजह से माकपाइयों ने इस स्थान पर एक पथ सभा कर जुलूस को समाप्त कर दिया.
इस मौके पर रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर में अगणतांत्रिक प्रक्रिया से धारा 370 हटाये गये हैं. इसके पीछे यह साबित हो रही है की केंद्र देश के पूंजी पतियों के लिए व्यवसायिक मार्ग कश्मीर के लिए खोल देना चाहती है.
कश्मीर की पुरानी संस्कृति को समाप्त करने पर तुली हुई है यह सरकार इसका प्रतिवाद वामपंथी कर रहे हैं. उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर भारत का गौरव है एवं मोदी सरकार इस जगह में भी संप्रदायिकता के बीज बो कर नष्ट करना चाह रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर रानीगंज के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुनील खंडेलवाल, संजय प्रमाणिक, देवीदास बनर्जी ,सुप्रियो राय, दिबन्दू मुखर्जी, किशोर घटक सहित काफी संख्या में माकपा नेता उपस्थित थे.
तृणमूल व भाजपा समर्थकों में झड़प, 29 गिरफ्तार
बर्दवान : बर्दवान थाने की पुलिस ने बर्दवान स्टेशन परिसर में कब्जा जमाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना में कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया, इनमें चार महिला भी शामिल हैं. घटनास्थल से आरोपियों को गिरफ्तार किया, इनमें से एक महिला अस्वस्थ हो गयीं, उन्हें बर्दवान मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती किया.
बुधवार को 28 आरोपियों को बर्दवान अदालत में पेश किया. आरोपियों को देर से अदालत में पेश करने पर सीजेएम ने आपत्ति जतायी. जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपियों को मेडिकल जांच करने में देर हो गयी. बुधवार को अदालत परिसर में भाजपा समर्थकों को कब्जे में ले लिया गया.