27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास के आवेदनों व निर्माण पर चरचा

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के एक्सक्यूटिव हॉल में मुख्यमंत्री के “ सबके लिए आवास “ प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक की गयी. इसमें सबके लिए आवास प्रोजेक्ट के तहत निगम मुख्यालय को मिले कुल आवेदनों एवं निर्माण किये जा रहे आवासों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी एवं निर्माणाधिन […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के एक्सक्यूटिव हॉल में मुख्यमंत्री के “ सबके लिए आवास “ प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक की गयी. इसमें सबके लिए आवास प्रोजेक्ट के तहत निगम मुख्यालय को मिले कुल आवेदनों एवं निर्माण किये जा रहे आवासों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी एवं निर्माणाधिन आवासों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. निगम अधिकारी ने कहा कि निगम को मिले कुल 15 हजार आवेदनों में से 5772 आवासों के निर्माण को लेकर स्थान चिन्हित किया जा चुका है.

5772 आवेदकों में से 2173 लाभूकों के आवास निर्माण को अंतरिम मंजूरी देकर कार्य आरंभ कर दिया गया है. निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल ने कहा कि सबके लिए आवास प्रोजेक्ट के तहत 5,47,50,00,000 रुपये की लागत से 15 हजार आवासों का निर्माण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के तहत 1073 आवासों के प्लिंच स्तर तक, 595 आवास का निर्माण कार्य लिलटन स्तर तक, 234 आवास का निर्माण कार्य छत तक किया गया एवं तीन आवास का निर्माण कार्य पूरी तरह कर लिया गया है.
सबके लिए आवास के तहत राज्य सरकार से प्रथम चरण में मिले 16 करोड 26 लाख के 70 प्रतिशत राशि को सात दिनों के अंदर प्रोजेक्ट कार्य के लिए आवंटित किये जाने के बाद दूसरे चरण के निर्माण की राशि मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें