दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को प्रभु जगन्नाथ का उल्टा रथ निकाला गया. इसे देखने एवं भगवान का सारथी बनने के लिए काफी भक्तों की भीड़ जमा हुई. चित्रालय मैदान के समीप रथ मेला से शुक्रवार को उल्टा रथ निकाला गया. जो विधान कालेज होते हुए राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचा.
कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. मेला कमेटी के सचिव तपन मुखर्जी ने कहा कि सप्ताहव्यापी रथ उत्सव का समापन उल्टा रथ के साथ हो गया. भव्य मेला का आयोजन आगामी अगले आठ दिन तक और रहेगा. सिटी सेंटर के चतुरंग मैदान से उल्टा रथ निकाला गया जो इस्पात नगर के विभिन्न इलाकों से होकर सुभाष चंद्र रोड स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचा. मामरा बाजार, स्टेशन बाजार, बेनाचिती के कई इलाकों में उल्टा रथ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी.