25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलॉय स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन, धरना

सरकारी कंपनियों के हित में आईएनटीटीयूसी का आंदोलन डीएसपी के मेनगेट के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी दुर्गापुर : मेन गेट स्थित डीएसपी इस्पात भवन के समक्ष बुधवार को तृणमूल सम्बद्ध आईएनटीटीयूसी ने एलॉय स्टील प्लांट के निजीकरण की प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की […]

सरकारी कंपनियों के हित में आईएनटीटीयूसी का आंदोलन

डीएसपी के मेनगेट के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
दुर्गापुर : मेन गेट स्थित डीएसपी इस्पात भवन के समक्ष बुधवार को तृणमूल सम्बद्ध आईएनटीटीयूसी ने एलॉय स्टील प्लांट के निजीकरण की प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, मेयर दिलीप अगस्ती, एमएमआईसी प्रभात चटर्जी, पवित्र चटर्जी, बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, विभिन्न ब्लॉकों के तृणमूल अध्यक्ष, एमएमआईसी एवं पार्षद उपस्थित थे. मेयर श्री अगस्ती ने कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण देश का श्रमिक वर्ग हताश है.
केंद्र सरकार श्रमिकों का अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है. पूंजीपतियों का सहयोग कर रही है. एलॉय स्टील प्लांट को निजी हाथों में सरकार बेचने का प्रयास में है.असंगठित क्षेत्रों में ठेका श्रमिकों को तय की गई मजदूरी नहीं मिल रही है. केंद्र सरकार प्लांटो को निजी हाथों में बेचकर श्रमिकों को बेरोजगार करने का प्रयास कर रही है.
जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि सरकारी कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया है. सीएलडब्ल्यू, इसीएल के बाद डीएसपी में प्रदर्शन किया गया है. इवीएम में गड़बड़ी कर चुनाव जीतनेवाली भाजपा सरकार ने आम जनता से बदला लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में आंदोलन और तेज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें