पार्टी की बैठक और रैली में उनकी उपस्थिति दिख रही कम
Advertisement
विधायक विश्वनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें
पार्टी की बैठक और रैली में उनकी उपस्थिति दिख रही कम दुर्गापुर : दुर्गापुर पश्चिम के विधायक विश्वनाथ पाडियाल को लेकर इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है. लोकसभा चुनाव से पहले शहर मे आयोजित रैली में राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ विश्वनाथ पारियाल को विशेष भूमिका […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर पश्चिम के विधायक विश्वनाथ पाडियाल को लेकर इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है. लोकसभा चुनाव से पहले शहर मे आयोजित रैली में राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ विश्वनाथ पारियाल को विशेष भूमिका में देखा गया था. चुनाव में भी विश्वनाथ की अग्रणी भूमिका देखी गयी थी, लेकिन लोकसभा के नतीजे के बाद तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के इस जिला अध्यक्ष को पार्टी की बैठक और रैली में काफी कम देखा जा रहा है.
वहीं एएसपी के निजीकरन के विरुद्ध पार्टी की ओर से चलायी जा रही मुहिम में भी उनकी भूमिका नगण्य दिख रही है, जिसके बाद से ही शहर में चर्चा का बाजार गरम होने लगा है. राजनीतिक गलियारे में भी विश्वनाथ को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगायी जा रही हैं. उनके पार्टी से अलग होकर भाजपा का दामन थमने की चर्चा भी इन दिनो जोरों पर है. पार्टी के भीतर भी विश्वनाथ को लेकर क्याश लगाए जा रहे है.
पार्टी सूत्रो का मानना है कि पूर्व विधायक अपूर्व मुखोपाध्याय और जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के एक साथ मिल कर काम करने को विश्वनाथ शायद पचा नहीं पा रहे हैं, क्योंकि उनके और अपूर्व मुखर्जी के बीच भारी मतभेद चल रहा है और वहीं जितेंद्र तिवारी के जिलाअध्यक्ष बनते ही पार्टी मे अपूर्व मुखर्जी की पूछ बढ़ गयी है. माना जा रहा है कि जिसके कारण विश्वनाथ पार्टी से अलग थलग रखने लगे हैं.
पार्टी के एक गुट के नेताओं के अनुसार पारियाल को जिले के भीतर बंद पड़े कारखानो और निजीकरन के राह पर चल रहे कारखानो को लेकर जोरदार आंदोलन चलाने की ज़िम्मेदारी पार्टी सुप्रीमो द्वारा दी गई थी. जिसमे वे पूरी तरह से असफल रहे. वही दुर्गापुर इस्पात कारख़ाना सहित अन्य कारखाने मे भी पार्टी के श्रमिक संगठन की ज़िम्मेदारी विश्वनाथ सही तरीके से नहीं निभा सके. जिसके कारण विश्वनाथ जिला नेता नहीं बन पाये. वही कुछ नेताओं के अनुसार विश्वनाथ भाजपा में जाने की फिराक मे लगे हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजे के आने बाद से ही भाजपा में उनके जाने की खबर उड़ रही है, लेकिन विधायक ने कभी भी इस खबर का खंडन नहीं किया, जिससे लगता है कि उनके भाजपा में जाने की खबर में कहीं ना कहीं कुछ सच्चाई जरूर है, लेकिन सच्चाई क्या है यह तो समय ही बतायेगा.
पाडियाल के करीबी नेताओं का कहना है कि पाडियाल भावनाओं को लेकर राजनीति करते हैं, जो आजकल के युग मे नहीं चलता है. अभी राजनीति मे भी मार्केटिंग आ गयी है, जिसके कारण पाडियाल हाशिये पर आते जा रहे हैं. भाजपा में शामिल होने की खबर को उनके करीबियों ने सिरे से नाकार दिया. इस मामले में विश्वनाथ की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement