अंडाल : अंडाल प्रखंड के खाद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत खाद्रा उखड़ा अंडाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात बच्ची के इलाज को लेकर लोगों ने चिकित्सक के साथ गाली गलौज व मारपीट की.
Advertisement
अंडाल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों से धक्का-मुक्की, गालीगलौज
अंडाल : अंडाल प्रखंड के खाद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत खाद्रा उखड़ा अंडाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात बच्ची के इलाज को लेकर लोगों ने चिकित्सक के साथ गाली गलौज व मारपीट की. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने अंडाल थाना के उखड़ा आउट पोस्ट में इसकी शिकायत दर्ज करायी. मामले में पुलिस ने एक युवक […]
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने अंडाल थाना के उखड़ा आउट पोस्ट में इसकी शिकायत दर्ज करायी. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के वक्त डॉक्टर चिन्मय माझी व डॉ उदय सरकार ड्यूटी पर थे.
उनके साथ दो नर्स और एक कंपाउंडर थे. डॉ उदय सरकार ने बताया कि मोयरा कोयलरी की निवासी छह वर्षीया खुशी केसरी का इलाज कराने के लिए कुछ लोग आये थे. डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा की. उसके बाद उसकी स्थिति में सुधार नहीं आयी.
इसलिए बच्ची को दुर्गापुर महकमा अस्पताल रेफर कर दिया. उसके कुछ समय बाद कुछ युवक आये और डॉक्टरों को जबरन उस बच्चे का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में करने के लिए दबाव बनाने लगे. डॉक्टरों ने परिस्थिति को देखते हुए उन लोगों को बार-बार समझाया.
उन्हें बताया गया कि बच्ची का इलाज वहां पर नहीं किया जा सकता है. उसे बड़े अस्पताल में ले जाना पड़ेगा, लेकिन उन लोगों ने बात नहीं सुनी और डॉक्टरों के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे.
डॉक्टरों ने मांग की कि स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायें, ताकि कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत ना कर सके. स्वास्थ्य केंद्र में काम करनेवाली नर्स व महिला कर्मी के अलावा डॉक्टर भयभीत रहते हैं और जो मरीज भर्ती हैं उनके इलाज में भी रुकावट आती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement