मेयर जितेंद्र तिवारी ने की मांग कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की
Advertisement
भाजयुमो, बाबुल के खिलाफ थाने में शिकायत
मेयर जितेंद्र तिवारी ने की मांग कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की रक्तदान शिविर को बाधित करने के लिए निकाला गया था जुलूस आसनसोल : बीते शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय परिसर में नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित में आयोजित रक्तदान शिविर को भाजयुमो जिला कार्यकर्ताओं द्वारा बाधित करने और अशांति फैलाने की तीव्र निंदा करते हुए […]
रक्तदान शिविर को बाधित करने के लिए निकाला गया था जुलूस
आसनसोल : बीते शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय परिसर में नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित में आयोजित रक्तदान शिविर को भाजयुमो जिला कार्यकर्ताओं द्वारा बाधित करने और अशांति फैलाने की तीव्र निंदा करते हुए जिला तृणमूल अध्यक्ष, विधायक सह मेयर जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल साउथ थाना में शिकायत दर्ज कराई.
श्री तिवारी ने नगर निगम मुख्यालय में चल रहे शांतिपूर्ण रक्तदान शिविर को रोकने के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं और आसनसोल के सांसह सह मंत्री बाबुल सुप्रियो को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की. भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजयुमो ने न तो रैली के आयोजन और नहीं ज्ञापन सौंपने संबंधी कोई पूर्व सूचना नगर निगम मुख्यालय को दी थी.
उन्होंने इससे आसनसोल के शांति व्यवस्था में खलल पडने और शांति सौहार्द के प्रभावित होने का हवाला देते हुए शुक्रवार के प्रदर्शन में शामिल भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने अथवा तृणमूल द्वारा तीव्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम मुख्यालय नागरिक परिसेवाओं के विस्तार के साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वाह में भी अग्रणी भूमिका में है. सांसद बाबुल सुप्रियो ने पिछले पांच वर्षों में आसनसोल के किसी विकासमूलक कार्य में योगदान नहीं किया है. अगर कोई समाजसेवामूलक कार्य का आयोजन किया जाता है तो उनके निर्देश पर भाजपा के लोग खलल डालने चले आते हैँ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement