आसनसोल : कन्यापुर स्थित जीइइसीएल के रिफिलिंग प्लांट से लोडिंग वाहनों में गैस की लोडिंग नहीं किये जाने से शिल्पांचल के सीएनजी पंपों में गैस को लेकर हाहाकार की स्थिति देखी गयी.
\श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि न्यूनतम वेतन, पीएफ और इएसआई के मांग पर मंगलवार की सुबह मालिक पक्ष के साथ सीएनजी वाहन चालकों की बैठक के बाद मालिक पक्ष के 15 दिनों के अंदर समस्याओ के समाधान के आश्वासन के बाद वाहन चालकों ने अपना हडताल समाप्त कर दिया. उसके बाद वाहन चालक सीएएनजी वाहन के साथ जीइइसीएल के लोडिंग प्लांट में जाने के बाद वाहनों में गैस की लोडिंग नहीं की गयी.
श्री अहलूवालिया ने कहा कि जीइइसीएल अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की और से सीएनजी वाहनों में गैस भरे जाने की अनुमती नहीं है. जिस कारण वे वाहनों में गैस नहीं भर सकते. श्री अहलूवालिया ने कहा कि सीएनजी फिलिंग स्टेशन से वाहनों में गैस नहीं भरे जाने से ग्राहकों और सीएनजी से चलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. उन्होंने इसके लिए जीइइसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी.