बराकर : अन्नबी बुटी कार्नर की संचालिका सह जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश महासचिव सह जनता मजदूर संघ के सचिव सुभाष सिंह की पुत्री जुली सिंह को बराकर स्टेशन रोड के निकट पुराने बालिका विद्यालय के समीप अज्ञात अपराधियों ने उनके हाथों से मोबाइल छीन कर चम्पत हो गए .
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि श्रीमती सिंह अपनी दुकान बंद कर अपने निवास स्थान आ रही थी कि इसी बीच जरावा देवी बालिका विद्यालय के निकट एक गली से एक अज्ञात ब्यक्ति दौड़ता हुआ आया और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया. घटना की सूचना बराकर पुलिस को लिखित रूप में दी गयी है.