28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश

मुर्गासोल स्थित चेंबर कार्यालय में चुनाव संपन्न, 31 वोटों से हारे सुब्रत दत्त ओम प्रकाश बगडिया को 155 और सुब्रत दत्त को 124 मत मिले 506 में 281 चेंबर सदस्यों ने बैलेट पेपर सेमतदान किया आसनसोल : आसनासेल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मुर्गासोल स्थित चेंबर कार्यालय के चुनाव भवन […]

मुर्गासोल स्थित चेंबर कार्यालय में चुनाव संपन्न, 31 वोटों से हारे सुब्रत दत्त

ओम प्रकाश बगडिया को 155 और सुब्रत दत्त को 124 मत मिले
506 में 281 चेंबर सदस्यों ने बैलेट पेपर सेमतदान किया
आसनसोल : आसनासेल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मुर्गासोल स्थित चेंबर कार्यालय के चुनाव भवन में चेंबर सदस्यों ने बैलेट पेपर से मतदान किया. अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों सुब्रत दत्त और ओम प्रकाश बगाडिया के बीच जबर्दस्त मुकाबला था. ओमप्रकाश बगाडिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुब्रत दत्त को 31 वोटों से हराकर विजयी हुए. अध्यक्ष पद के चुनाव में 506 में 281 चेंबर सदस्यों ने बैलेट पेपर से मतदान किया.
दो मतदाताओं के मतदान रद्द किये गये. ओम प्रकाश बगडिया को कुल 155 मत और सुब्रत दत्त को कुल 124 मत प्राप्त मिलें. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चुनाव भवन के निकट पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी थी. आसनसोल साउथ थाना से पुलिस एवं सीविक पुलिस बलों ने चुनाव स्थल का मुआयना किया. चुनाव अधिकारी आरएन यादव ने कहा कि शांति एवं व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न हुआ.उन्होंने सभी चेंबर सदस्यों से चुनाव में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.
चेंबर कार्यालय के समक्ष दोनों उम्मिदवारों के कैंप पर दोपहर से ही समर्थकों की भीड जुटना आरंभ हो गया था. चुनाव अधिकारी आरएन यादव के नेतृत्व में मतदान की सारी प्रक्रियाएं पूरी की गयीं. श्री यादव ने सुबह ही मतदान भवन पर व्यवस्थाओं का मुआयना किया. मतदान प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए चुनाव भवन में तीन बूथ बनाये गये.
चेंबर कक्ष के प्रवेश द्वार के निकट ही बूथ नंबर एक पर बूथ स्लिप वितरण कैँप, मतदान कक्ष के अंदर बूथ नंबर दो पर बेलेट पेपर वितरण कैँप और तीसरे बूथ पर मतदान पेटी की व्यवस्था की गयी थी. मतदान से पहले चुनाव अधिकारी श्री यादव ने मतदान पेटी पर लगा ताला खोलकर खाली मतदान पेटी सभी सदस्यों और उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट को दिखाया और उसके बाद ताला जड़ दिया.
बूथ नंबर एक पर पवन केडिया, जितू सेठ और बूथ नंबर दो पर मनोज भाष्कर और अजय साहा को तैनात किया था. मतदान केंद्र के निकट पोलिंग एजेंट मनिंद्र कूंद्रा, अनिल जालान, सत्यनारायण अग्रवाल, हरीनारायण अग्रवाल को तैनात किया गया था. बूथ नंबर एक पर मतदाताओं के पहचान पत्र को देखकर चेंबर के रजिस्टर में उनके पंजिकृत संस्थान के नाम का मिलान कर मतदाताओं को बूथ स्लिप वितरित किया. मतदाता को बूथ नंबर दो में रजिस्टर से उनके नाम का मिलान कर बेलेट पेपर निर्गत किया गया.
नाम ना होने पर हुआ विवाद. चेंबर सदस्य राजू सालूजा के मतदान रजिस्टर में नाम न होने को लेकर उन्होंने चुनाव अधिकारी के साथ इसमें सुधार करने और उन्हें उनके मताधिकार का प्रयोग करने को मांग की. चेंबर अधिकारी ने कहा कि उनका बकाया होने के कारण उनका नाम मतदान रजिस्टर में दर्ज नहीं कराया गया.
बाद में उनके बकाये को भुगतान करने के बाद नाम मतदाता रजिस्टर में दर्ज करने के बाद मतदान की अनुमती मिली. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व कुछ चेंबर सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ और भी सदस्य हैं. उनका भी बकाया होने के कारण उन्हें मतदान से वंचित होना पडा. इस पर चेंबर अधिकारी ने आगे से किसी बकाए सदस्य को मतदान रजिस्टर में नाम न दर्ज करने का निर्देश दिया.
श्री सालूजा ने कहा कि अगर चेंबर के पास उनका कुछ बकाया था तो उन्हें नियमानुसार इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी. उन्हें इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं दी गयी. अगर उन्हें बताया जाता तो वे काफी पहले ही भुगतान कर देते. चेंबर सचिव मनोज साहा ने कहा कि बहुत से चेंबर सदस्य की राशि चेंबर में बकाया रहने के कारण मतदान नहीं देने दिया गया. कुछ सदस्यों ने भुगतान का प्रयास भी किया था परंतु उनसे बकाया रकम लेने से मना कर दिया गया.
अध्यक्ष पद के उम्मिदवार सुब्रतो दत्त ने कहा कि बकाया रहने के कारण एक चेंबर सदस्य का नामांकन नहीं होने दिया गया. इस पर उन्होंने कडी आपत्ति जताते हुए आगे इसकी पुनरावृत्ति न होने का निर्देश दिया. इस मौके पर बिनोद गुप्ता, पिंटू गुप्ता, नरेश अग्रवाल, महावीर शर्मा, पवन गुटगुटिया, मनिंद्र कुंद्रा, सुब्रतो घांटी, मुकेश तोदी, जगदीश बागडी, जगदिश केडिया, गौरिशंकर अग्रवाल, अरूण पंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें