8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्श पर उबल रहा है पानी, लोगों में दहशत

जामुड़िया : जामुड़िया इलाक़े में अजीबोगरीब तरीके से घर का फर्श तीन-चार फीट के दायरे में बहुत गर्म हो रहा है. स्थिति यह है कि अगर पानी को एक कंटेनर में रख कर फर्श पर रखा जाता है, तो वह उबलने लग रहा है. यह देखकर मकान मालिक के साथ ही साथ आस-पड़ोस के लोग […]

जामुड़िया : जामुड़िया इलाक़े में अजीबोगरीब तरीके से घर का फर्श तीन-चार फीट के दायरे में बहुत गर्म हो रहा है. स्थिति यह है कि अगर पानी को एक कंटेनर में रख कर फर्श पर रखा जाता है, तो वह उबलने लग रहा है. यह देखकर मकान मालिक के साथ ही साथ आस-पड़ोस के लोग भी घबराए हुए हैं.

यह घटना आसनसोल नगर निगम के तहत जामुड़िया थाने के वार्ड नंबर एक के नंदी गांव की है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि घटना पिछले रविवार से हो रही है. गृहिणी श्यामोली चटर्जी ने कहा कि रविवार को फर्श के उस हिस्से में बहुत गर्मी था. घर के फर्श की सफाई के दौरान यह गर्मी उन्हें महसूस हुई. जब घर के सदस्यों को को बताया तो उन्हें लगा कि फ्रिज के लिए यह क्षेत्र गर्म हो गया है.

उन्होंने फ्रिज को दूसरी जगह हटा दिया. बाद में उन्होंने बिजली मिस्त्री को बुलाया, बिजली मिस्त्री ने बताया कि गर्म बिजली की वजह से नही हो रही है. इसे सुनकर परिवार के सदस्यों के बीच दहशत और बढ़ गयी. जब यह खबर आस पास के इलाकों में फैली तो बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. मकान मालिक पलाश चटर्जी ने इस मामले को लेकर स्थानीय पार्षद, जामुड़िया पुलिस स्टेशन और ईसीएल के श्रीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को लिखित रूप से जानकारी दी.

पलाश ने कहा कि इस संबंध में किसी ने उनकी मदद नहीं की.स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नंदी गांव में 100 मीटर के दायरे में पहले एक कोयला खदान था. स्थानीय लोगों को डर है कि आग या मीथेन गैस बढ़ने के कारण वह गर्म हो रहा है. श्रीपुर क्षेत्र के जीएम जेसी रॉय ने कहा कि मैंने इस बारे में जानने के लिए ईसीएल अधिकारियों को सूचित किया है. एक-दो दिन में ईसीएल का प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा. मामला क्या है, यह जानने के बाद ही फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी का कोयला खदान उस क्षेत्र में था. इसलिए उन्होंने अनुमान लगाया कि यह घटना हो सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel