किसी भी संकाय के छात्र किसी भी विषय को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकेंग.
Advertisement
इग्नू में इस वर्ष से लागू हुई सीबीसीएस पद्धति
किसी भी संकाय के छात्र किसी भी विषय को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकेंग. बीपीपी में दाखिले पर कोई आदेश नहीं, हजारों छात्रों के समक्ष स्नातक की पढ़ाई पूरी न कर पाने का खतरा बीपीपी कोर्स के जरिये माध्यमिक के बाद सीधे स्नातक में दाखिले का था प्रावधान आसनसोल : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) […]
बीपीपी में दाखिले पर कोई आदेश नहीं, हजारों छात्रों के समक्ष स्नातक की पढ़ाई पूरी न कर पाने का खतरा
बीपीपी कोर्स के जरिये माध्यमिक के बाद सीधे स्नातक में दाखिले का था प्रावधान
आसनसोल : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की गाईड लाईन के आधार पर इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में इस वर्ष के चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पद्धति लागू कर दी गयी.
इस पद्धति में स्नातक के छात्र कला, वाणिज्य या विज्ञान किसी भी संकाय में हो, अपने मनपसंद विषयों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकते हैं. आसनसोल बीबी कॉलेज में इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ परिमल घोष ने बताया कि देश के अनेक जनरल यूनिवर्सिटी में सीबीसीएस लागू की गई है. ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में इस वर्ष से यह लागू किया गया. इसके साथ ही प्रत्येक छह माह के अंतराल पर सेमिस्टर भी लागू किया गया है.
सबसे अहम इस वर्ष बैचलर प्रिपरिटी प्रोग्राम (बीपीपी) में दाखिले पर इग्नू ने रोक लगा दी है. यह प्रोग्राम करने के बाद माध्यमिक उतीर्ण छात्र स्नातक की पढ़ाई कर सकते थे. यूजीसी ने पढ़ायी के स्तर को लचीला बनाते हुए सीबीसीएस पद्धति को तैयार किया. इसके तहत छात्र अपनी मनपसंद विषयों को किसी भी संकाय में रहते हुए पढ़ सकते हैं. बीबी कॉलेज में इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ घोष ने बताया कि सीबीसीएस पद्धति में स्नातक में कला संकाय के छात्र विज्ञान या वाणिज्य संकाय के विषयों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकते है.
इसी प्रकार किसी भी संकाय के छात्र किसी भी संकाय के विषय को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकेंगे. अपने मनपसंद विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने से छात्रों को पढ़ायी में काफी आसानी होगी और पढ़ायी में उनकी दिलचस्पी काफी बढ़ जाएगी. छात्रों के पढ़ायी के स्तर को जांचने के लिए छमाही सेमेस्टर भी इस वर्ष से लागू कर दी गयी है.
बीपीपी में दाखिले पर रोक
इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ घोष ने बताया कि बीपीपी के दाखिले पर इस वर्ष रोक लगा दी गयी है. कक्षा 12 उतीर्ण न होने वाले छात्र यदि स्नातक की पढ़ाई करना चाहते थे तो वैसे छात्रों के लिए यहां बीपीपी कोर्स थी. छह माह के बीपीपी कोर्स को पूरा करने पर इग्नू उसे कक्षा 12 की मान्यता देकर स्नातक में दाखिला देता था. बीपीपी कोर्स को पूरा कर प्रति वर्ष भारी संख्या में छात्र इग्नू में स्नातक की दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करते थे. बीपीपी में दाखिले के लिए इस वर्ष अबतक कोई आदेश नहीं आया है. इसलिए माना जा रहा है कि बीपीपी कोर्स को इस वर्ष से स्थगित कर दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement