लगभग 80 हजार बिस्किट भरे कार्टून तथा कच्चे माल जलकर राख
Advertisement
बिस्कुट कारखाने में लगी भयानक आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
लगभग 80 हजार बिस्किट भरे कार्टून तथा कच्चे माल जलकर राख जांच के लिए मेयर ने अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में गठित की कमेटी जामुड़िया : आसनसोल के निंघा स्थित पतंजलि कंपनी के फ्रेंचाइजी पर बिस्कुट बनाने वाले बिस्कुट कारखाने में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भयानक आग लग गयी. पतंजलि के बिस्कुट बनाने वाले […]
जांच के लिए मेयर ने अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में गठित की कमेटी
जामुड़िया : आसनसोल के निंघा स्थित पतंजलि कंपनी के फ्रेंचाइजी पर बिस्कुट बनाने वाले बिस्कुट कारखाने में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भयानक आग लग गयी. पतंजलि के बिस्कुट बनाने वाले इस कारखाने में उस वक्त करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी समय कारखाना के गोदाम से अचानक धुंआ निकलते इसकी सूचना प्रबंधन को दी गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के लोग दो दमकल इंजन के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. वही आग की लपटें बढ़ते देख दुर्गापुर, रानीगंज तथा आसनसोल से 11 दमकल के इंजन से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह तक काबू नहीं पाया जा सका था. सूचना मिलने के साथ ही साथ रानीगंज सीआई पार्थो सारथी घोष, श्रीपुर फांडी प्रभारी अशोक हजारी, टीएमसी ब्लॉक प्रेसिडेंट साधन राय, नारायण साव और कारख़ाने के अधिकारी देबू घोष भी पहुंचे.
वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी सेंट्रल सायक दास भी कारखाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.वही कारखाना प्रबंधन ने बताया कि जब कारखाने में श्रमिक कार्य कर रहे थे तो करखाने के दूसरी ओर मौजूद कारखाने के लोडिंग पॉइंट के गोदाम में अचानक से आग लग गई.कारखाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम में रखे लगभग 80 हजार बिस्किट भरे कार्टून तथा कच्चे माल जलकर राख हो गए,वही कारखाने के शेड आग से गल-गलकर गिर रहे थे. इस आगजनी में करोड़ो रूपये का नुकसान बताया जा रहा है.
आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है जबकि कारखाना में आग बुझाने की सामग्री मौजूद थी. आग से बचाव की पूरी व्यवस्था होने के बावजूद आग किस प्रकार लगी यह सवाल उठ रहा है. दूसरी और बिस्कुट कारखाने में लगी आग के बाद आसनसोल नगरनिगम ने कारखानों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए कमेटी गठन का निर्णय लिया है। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगरनिगम के अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल के नेतृत्व में एक कमेटी गठन का निर्देश दिया गया है.
इस कमेटी में अभियंता अबू जाफर खान एवं नयन नष्कर को रखा गया है. यह कमेटी नींघा स्थित बिस्कुट कारखाने में लगी आग को लेकर जांच करेगी. यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी या नहीं है, इसके साथ ही कमेटी आसनसोल नगरनिगम इलाके में जितने भी कारखाने हैं, उन सभी के सुरक्षा मानकों की जांच करेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement