13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 28 को

अध्यक्ष पद के मैदान में सुब्रतो दत्तो और ओम प्रकाश बगाडिया आमने-सामने चुनाव अधिकारी बनाये गये आरएन यादव उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व अन्य पदों के लिए होगा निर्विरोध चुनाव आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के चुनाव के तैयारियों के मुद्दे पर मंगलवार को चेंबर के कार्यालय परिसर में चेंबर सदस्यों […]

अध्यक्ष पद के मैदान में सुब्रतो दत्तो और ओम प्रकाश बगाडिया आमने-सामने

चुनाव अधिकारी बनाये गये आरएन यादव
उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व अन्य पदों के लिए होगा निर्विरोध चुनाव
आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के चुनाव के तैयारियों के मुद्दे पर मंगलवार को चेंबर के कार्यालय परिसर में चेंबर सदस्यों की अंतरिम बैठक आयोजित हुई. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मंगलवार की संध्या छह बजे तक ही नामांकन वापस लेने का अंतिम समय था. परंतु अध्यक्ष पद के किसी भी उम्मिदवार के नामांकन वापस न लिये जाने से पूर्व निर्धारित सूचना के तहत 28 जून को चेंबर के चुनाव भवन में अध्यक्ष पद के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव आयोजित की जायेगी. चुनाव के आयोजन के लिए चुनाव अधिकारी आरएन यादव एवं सहयोग के लिए गौरी शंकर अग्रवाल, सतीश सेठ को दायित्व सौँपा गया है.
चेंबर के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व अन्य पदों के लिए किसी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के न होने से सभी पदों के लिए निर्विरोध उम्मिदवार चुने गये. चुनाव अधिकारी आरएन यादव ने कहा कि अध्यक्ष पद के उम्मिदवार सुब्रतो दत्तो और ओम प्रकाश बगाडिया के लिए 28 जून को चुनाव भवन में दोपहर दो से संध्या छह बजे तक मतदान किया जायेगा. उसी दिन मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के विजेता का नाम घोषित किया जायेगा.
चेंबर के अध्यक्ष पद के लिए 22 जून को अधिसूचना जारी किये जाने को लेकर चेंबर सदस्यों ने कहा कि इसके लिए थोडा और समय दिया जाना चाहिए था. कुछ सदस्यों ने कहा कि चुनाव की तिथि के बारे में उन्हें जानकारी नहीं मिली है. चेंबर के आजीवन सदस्य मनिंद्र सिंह कूंद्रा ने कहा कि 22 जून को अधिसूचना जारी कर 28 जून को चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी. उन्होंने कहा कि इससे मतदान में हिस्सा लेने वाले चेंबर सदस्यों को तैयारी का पर्यापत अवसर नहीं मिल पायेगा.
उन्होंने कहा कि चेंबर के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी भी नहीं मिल पायी है. चेंबर पद के उम्मिदवार ओम प्रकाश बगाडिया ने कहा कि उन्हें चुनाव तिथि की सूचना सोमवार को ही मिली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए सदस्यों को थोडा समय दिया जाना चाहिए था ताकि वे चुनाव की तैयारी कर सकें. चेंबर के दूसरे सदस्यों को भी इसकी सूचना नही है. चुनाव पद के दूसरे उम्मिदवार सुब्रतो दत्ता ने कहा कि चुनाव अधिकारी श्री यादव ने चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया निर्धारित समय से काफी देर से चल रही है.
जल्द ही चुनाव हो और नयी कमेटी विकास कार्य आरंभ करे. चुनाव अधिकारी श्री यादव ने कहा कि पहले ही काफी देर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा चूकी है. ज्ञात हो कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव ढेड साल पहले ही होना था. परंतु चेंबर के शंभुनाथ गुप्ता के कोर्ट में मामला दायर करने के कारण कोर्ट के निर्देशानुसार चुनाव स्थगित कर दी गयी. कुछ ही दिनों पहले श्री गुप्ता के बिना किसी शर्त के मामले को वापस लेने के बाद चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें