32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

केंद्रीय मंत्री बाबुल और मेयर में फिर छिड़ी जुबानी जंग

मेयर ने आरोप को बताया बेबुनियाद, बाबुल ने ठहराया गैर जिम्मेदा वार्ड के पार्षद ने कहा, चार दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से हुई परेशानी आसनसोल : आसनसोल के सांसद सह केंद्रिय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय के ट्विट कर वार्ड संख्या 75 में नगर निगम द्वारा जलापूर्ति रोके जाने के बयान को लेकर मेयर जितेंद्र […]

मेयर ने आरोप को बताया बेबुनियाद, बाबुल ने ठहराया गैर जिम्मेदा

वार्ड के पार्षद ने कहा, चार दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से हुई परेशानी
आसनसोल : आसनसोल के सांसद सह केंद्रिय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय के ट्विट कर वार्ड संख्या 75 में नगर निगम द्वारा जलापूर्ति रोके जाने के बयान को लेकर मेयर जितेंद्र तिवारी एवं राज्यमंत्री में जुबानी जंग छिड गयी है.
श्री सुप्रिय ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्विट कर कहा कि लोक सभा चुनावों में वार्ड संख्या 75 से भाजपा को बहुमत मिलने के कारण वहां नगर निगम ने जलापूर्ति रोक दी है. मामले को लेकर पांडेश्वर के विधायक, जिला तृणमूल अध्यक्ष सह मेयर जितेंद्र तिवारी ने श्री सुप्रिय पर नगर निगम के खिलाफ काल्पनिक, मनगढंत एवं बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही है.
श्री सुप्रिय के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना ठहराते हुए कहा कि उनके इसी रवैये के कारण ही नगर निगम में भाजपा पार्षदों की संख्या आठ से घटकर मात्र तीन रह गयी है. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि अगर यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब आसनसोल नगर निगम में भाजपा पार्षदों की संख्या तीन से घटकर शूण्य रह जायेगी. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि जिस सांसद को आसनसोल नगर निगम के वार्डों के लोकेशन और इलाकों के नाम, आसनसोल का इतिहास और भूगोल तक मालूम नहीं हैं. उनके स्तर से इस तरह के हास्यापद बयान दिया जाना सामान्य है.
उन्होंने कहा कि श्री सुप्रिय पहले आसनसोल के इतिहास, भूगोल की जानकारी करें उसके बाद ऐसी बयानबाजी करें. श्री तिवारी ने कहा कि वे आसनसोल के नागरिकों के साथ उनके सुख दुख में दिन रात खडे रहते हैँ और श्री सुप्रिय फेसबुक, व्हाटसएप्प, ट्विटर आदि सोशल साईटस के माध्यम से मात्र बयानबाजी करते हैँ. उन्होंने सांसद से आसनसोल की जमीनी हकीकत को स्वीकारने और जमीन पर उतरकर काम करने को कहा.
वार्ड संख्या 75 के पार्षद सबरी माजी ने कहा कि वार्ड के सांता बस्ती में विगत चार दिनों से विधुत आपूर्ति बाधित रहने से जलापूर्ति सेवा प्रभावित हुइ है. परंतु उनके आग्रह पर नगर निगम से प्रतिदिन पांच से सात पानी के टैँकर भेज कर प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति की व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर विधुत दफ्तर में भी गये हैँ. विधुत अधिकारी ने जल्द ही स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें