बराकर : राकर की दो बेटियों ने वर्ल्ड इंडिया ओपेन इंटरनेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशीप- 2019 में कांस्य पदक जीता. बराकर फांड़ी रोड निवासी सपन खामरुई की 14 वर्षीया पुत्री सोमी खामरुई ने तेलंगाना राज्य के कोटला विजय भाष्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम (हैदराबाद) में आयोजित जी वन ग्रेड एवं सेकेण्ड इंटरनेशनल ताईक्वांडो टूर्नामेंट मे कांस्य पदक जीता.
बराकर के ही बिमल कुमार अग्रवाल की 17 वर्षीया प्रियंका अग्रवाल ने जूनियर ग्रुप में उक्त स्टेडियम में कांस्य पदक जीता. वार्ड नंबर 69 अंतर्गत बेगुनिया निवासी सपन दास एवं सजल गोराई उनके कोच है. प्रतियोगिता 11 जून से 16 जून तक चली. बराकर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने उन्हे बधाई दी. उन्होंने कहा कि दोनों को आर्थिक सहायत देकर सम्मानित किया जायेगा.